Cockroach Problem: किचन में घूमते नजर आते हैं कॉकरोच? 5 तरीके आज़माएं, सब घर से भागते दिखेगें

how to get rid of cockroaches
X

घर से कॉकरोच भगाने के आसान टिप्स।

Cockroach Problem: घर में कॉकरोच होना आम बात है। किचन में कॉकरोच नजर आने पर माथे पर परेशानी दिखने लगती है। हालांकि कुछ तरीकों से कॉकरोच को भगाया जा सकता है।

Cockroach Problem: कॉकरोच न केवल दिखने में घिनौने होते हैं, बल्कि ये कई बीमारियों के वाहक भी होते हैं। ये घर के किचन, बाथरूम और कोनों में छुपकर गंदगी फैलाते हैं, जिससे संक्रमण और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। खासकर गर्मियों और बरसात के मौसम में इनका आतंक और भी बढ़ जाता है। ऐसे में इन्हें भगाने के लिए कुछ घरेलू और असरदार उपाय जानना जरूरी है।

बाजार में मिलने वाले कीटनाशक महंगे होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए लोग अब घरेलू नुस्खों की ओर रुख कर रहे हैं, जो न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि सस्ते और आसान भी। यहां हम आपको बताएंगे 5 ऐसे घरेलू और कारगर तरीके जिनसे आप अपने घर से कॉकरोच को आसानी से भगा सकते हैं।

कॉकरोच भगाने के आसान तरीके

बोरिक पाउडर और चीनी का मिश्रण

बोरिक पाउडर और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर घर के कोनों में डाल दें। चीनी कॉकरोच को आकर्षित करती है और बोरिक पाउडर उन्हें खत्म कर देता है। यह मिश्रण खासतौर पर सिंक, अलमारी के पीछे और डस्टबिन के पास असरदार होता है। कुछ ही दिनों में कॉकरोच की संख्या कम होने लगती है।

बेकिंग सोडा और प्याज का पेस्ट

बेकिंग सोडा और प्याज का पेस्ट मिलाकर छोटे-छोटे हिस्सों में घर के अलग-अलग हिस्सों में रखें। कॉकरोच इस पेस्ट को खाकर अंदर से खत्म हो जाते हैं। यह नुस्खा बेहद असरदार और सुरक्षित है, खासकर अगर घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों।

लौंग और बे पत्ते (तेजपत्ता)

लौंग और तेजपत्ता की खुशबू कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती। आप इन्हें कपड़ों की अलमारी, रसोई की दराज और खाने के सामान के पास रख सकते हैं। ये न केवल कॉकरोच को दूर रखते हैं बल्कि आपके घर में हल्की सुगंध भी फैलाते हैं।

नींबू का रस और पानी का घोल

नींबू में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। एक बाल्टी पानी में नींबू का रस मिलाकर फर्श साफ करें। इससे न केवल सफाई होगी बल्कि कॉकरोच को आने से भी रोका जा सकता है। नींबू की खुशबू से कॉकरोच दूर भागते हैं।

खीरे के टुकड़े

अद्भुत रूप से कॉकरोच को खीरे की गंध नापसंद होती है। खीरे के टुकड़ों को उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच ज्यादा दिखते हैं, जैसे सिंक के पास या कैबिनेट के अंदर। यह तरीका भले ही धीमा हो, लेकिन पूरी तरह नेचुरल और सुरक्षित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story