Body Odour Remedy: डियो छोड़िए- अपनाइए ये 4 घरेलू नुस्खे, पसीने की बदबू नेचुरली होगी छूमंतर

natural ways to get rid of body odour: पसीने की बदबू से परेशान हैं तो ये घरेलू नुस्खे अपनाएं।
natural ways to get rid of body odour: गर्मी या बारिश के उमर भरे मौसम में पसीना और उससे आने वाली बदबू से हर कई परेशान होता है। इससे बचने के लिए आमतौर पर लोग डियोड्रेंट का सहारा लेते हैं लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर ही कुछ नेचुरल नुस्खे अपनाकर आप पसीने और शरीर से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं पसीने की बदबू को छूमंतर के घरेलू नुस्खे।
1. टमाटर का जूस
टमाटर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो पसीने को कम करने और पसीने के जरिए आने वाले बैक्टीरिया हटाने में मदद करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल: टमाटर को पानी में 10-15 मिनट भिगोकर छील लें। इन्हें ब्लेंड करें और इसका रस छान लें। एक कपड़े को इस जूस में डुबोकर बगल और पैरों पर लगाएं।
2. नींबू का जूस
नींबू में मौजूद एसिड त्वचा का pH लेवल कम करता है, जिससे बैक्टीरिया पनप नहीं पाते और पसीने की बदबू कम होती है।
कैसे करें इस्तेमाल: नींबू को आधा काटकर बगल या पैरों पर रगड़ें। सूखने के बाद धो लें। इससे शरीर से आने वाली दुर्गंध कम होती है।
3. गुलाब जल
गुलाब जल रोमछिद्रों को टाइट करता है और पसीना कम करता है। साथ ही इसकी खुशबू ताजगी देती है।
कैसे करें इस्तेमाल: एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को गुलाब जल में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। जरूरत पड़ने पर बगल या पैरों पर स्प्रे करें।
4. एप्पल साइडर विनेगर
इसमें मौजूद एसिटिक एसिड शरीर के हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है।
कैसे करें इस्तेमाल: पानी में विनेगर को पतला करें। कॉटन बॉल्स से पसीने वाली जगहों पर लगाएं। जलन होने पर तुरंत पानी से धो लें।
इन आसान और घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप हर वक्त खुद को फ्रेश रख सकते हैं और बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। सबसे बड़ी बात, ये पूरी तरह नेचुरल और साइड इफेक्ट फ्री हैं।
सावधानियां: किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करें। अगर त्वचा में जलन या रैश दिखे तो तुरंत पानी से धो लें। इन उपायों का असर धीरे-धीरे दिखेगा, धैर्य रखें।
(प्रियंका कुमारी)
(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी तरह के ब्यूटी या पर्सनल ग्रूमिंग रुटीन को फॉलो करने के लिए किसी एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।)
