Money Plant: बार-बार पीला पड़ रहा है मनी प्लांट? इस देसी उपाय को आज़माएं, होगा हराभरा

Money Plant Care Tips in hindi
X

मनी प्लांट की देखभाल के सिंपल टिप्स।

Money Plant: मनी प्लांट के बार-बार पीला होने की शिकायत कई लोग करते हैं। ऐसे में कुछ देसी टिप्स पौधे को हराभरा रखने में मददगार हो सकते हैं।

Money Plant Care Tips: मनी प्लांट घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी देता है, लेकिन कई बार इसकी पत्तियां बार-बार पीली पड़ने लगती हैं। ऐसे में लोग समझ नहीं पाते कि पौधा बीमार क्यों हो रहा है और उसे कैसे बचाया जाए। गलत वॉटरिंग, कम धूप या मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी इसकी सबसे बड़ी वजह हो सकती है।

अगर आपका मनी प्लांट भी बार-बार पीला हो रहा है तो घबराने की ज़रूरत नहीं। कुछ बेहद आसान और देसी घरेलू उपायों से आप इसे फिर से ताज़ा, हरा-भरा और हेल्दी बना सकते हैं।

मनी प्लांट की देखभाल के देसी उपाय

चावल का पानी (स्टार्च वॉटर) दें: उबले हुए चावल का स्टार्च पानी पौधों के लिए बेहतरीन फ़र्टिलाइज़र माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स मनी प्लांट को ताकत देते हैं। हफ्ते में एक बार ठंडा किया हुआ चावल का पानी मिट्टी में डालें, पत्तियां चमकदार और हरी होने लगेंगी।

हल्की धूप में रखें: मनी प्लांट को बहुत तेज़ धूप की जरूरत नहीं होती। इसे मध्यम या फिल्टर लाइट वाली जगह पर रखें। सीधी तेज धूप पत्तियों को जला देती है, जिससे वे पीली पड़ने लगती हैं। 2-3 घंटे की प्राकृतिक रोशनी इसके लिए काफी है।

ओवरवॉटरिंग से बचें: सबसे आम गलती होती है बार-बार पानी देना। मनी प्लांट की मिट्टी सिर्फ हल्की नम होनी चाहिए, गीली नहीं। मिट्टी सुखने लगे तभी पानी डालें। ज्यादा पानी पत्तियों को पीला करने के साथ जड़ें भी सड़ा सकता है।

प्याज के छिलकों का लिक्विड फ़र्टिलाइज़र: एक मुट्ठी प्याज के छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इस पानी को पौधे की जड़ों में डालें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व पौधे को मजबूती देते हैं और पीली पत्तियां धीरे-धीरे हरी होने लगती हैं।

मिट्टी को समय-समय पर ढीला करें: अगर मिट्टी कड़ी हो जाए तो पौधे की जड़ें सांस नहीं ले पातीं, जिससे पत्तियां पीली हो जाती हैं। महीने में एक बार मिट्टी को हल्का-सा ढीला कर दें। इससे पानी और हवा दोनों जड़ों तक आसानी से पहुंचते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story