Winter Styling Tips for Office: ठंड में ऑफिस इस तरह तैयार होकर जाएं, पूरा स्टाफ देखता रह जाएगा

ठंड के मौसम में ऑफिस लुक (Image: grok)
Winter Styling Tips for Office: आप सभी ने देखा होगा कि, ठंड का मौसम आते ही ऑफिस में लोगों के कपड़े बदलने लगते हैं। लेकिन लड़कियों और महिलाओं के लिए इस समय फैशन को फॉलो करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, सर्दियों में भी आप अपने कपड़ों, रंगों और पहनने के तरीके से ऐसा लुक बना सकती हैं कि पूरा स्टाफ आपकी ओर देखता रह जाए। थोड़ी समझदारी, थोड़ा ड्रेस अप और सही कपड़ों के चुनाव से आपका साधारण ऑफिस लुक भी खास बन सकता है।
दो या तीन कपड़े एकसाथ स्टाइल करना
सर्दियों में सबसे अधिक काम आता है 2 से ज्यादा कपड़े पहनना। पतले–हल्के कपड़े की कई परतें आपको भारी कपड़ों की तुलना में अधिक गर्म रखती हैं और दिखने में भी सही लगते हैं। आप अपने टॉप या कुर्ती के ऊपर मुलायम ऊनी स्वेटर पहन सकती हैं। इसके अलावा कोट या लम्बा जैकेट भी पहन सकती हैं। साथ ही रंगों का मेल जितना अच्छा होगा, आपका लुक उतना आकर्षक नजर आएगा। ध्यान रहे कि ज्यादा कपड़े खराब न लगें, बल्कि एक–दूसरे के साथ मिलकर सुंदर दिखाई दें।

लम्बी ऊनी कुर्तियां
ऑफिस में ट्रे़डिशनल कपड़े पहनने की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए लम्बी ऊनी कुर्तियाँ बेहतरीन विकल्प हैं। ये न केवल गर्मी देती हैं, बल्कि आपकी व्यक्तित्व में गरिमा भी जोड़ती हैं। हल्के कढ़ाई वाले डिजाइन, बटन के साथ गहरे रंगों की कुर्तियां सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से आकर्षक लगती हैं। इन्हें आप गर्म लेगिंग्स, जरीदार दुपट्टा या हल्के शॉल के साथ पहन सकती हैं।

शॉल पहना जा सकता है
अगर आप अपने लुक में कुछ अलग करना चाहती हैं तो एक खूबसूरत शॉल आपके पहनावे का स्तर तुरंत बढ़ा देती है। कश्मीरी शॉल, पश्मीना, कढ़ाईदार ओढ़नी या सादे रंग का दुपट्टा, ये सब आपके ऑफिस लुक को खास बनाते हैं। बस ध्यान रखें कि शॉल का रंग आपके पहनावे से मेल खाता हो, ताकि संपूर्ण लुक संतुलित दिखे। इस तरह आप ठंड से भी बचेंगी और आपकी सुंदरता भी निखरकर सामने आएगी।

कोट और जैकेट
सर्दियों में कोट और जैकेट आपके ऑफिस वॉर्डरोब की जान हैं। साधारण पहनावे को भी एक अच्छा कोट बेहद सशक्त और प्रभावशाली बना देता है। चाहे आप लम्बा कोट पहनें या कमर तक का जैकेट, इसके फिट और रंग पर विशेष ध्यान दें। भूरे, काले और गहरे हरे रंग के कोट हमेशा पेशेवर और आकर्षक दिखते हैं। ऊनी कोट न केवल गर्म रखते हैं, बल्कि आपको एक आत्मविश्वासी रूप भी देते हैं।

गर्म मोजे और जूते
सर्दियों में पैरों को गर्म रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप ऊनी मोज़ों का इस्तेमाल कर सकती हैं जो दिखने में भी चिकने लगते हैं। जूतों में बंद पंजे वाले विकल्प चुनें, चमड़े के जूते, ऊनी जूते या आरामदायक फ्लैट्स। ध्यान रखें कि आपके जूते आपके पहनावे से मेल खाते हों और ऑफिस के अनुसार सादे और सौम्य दिखाई दें।

हल्का मेकअप और बालों की खूबसूरती
सर्दियों में त्वचा थोड़ी रूखी हो जाती है, इसलिए मेकअप से पहले चेहरे को पोषण देने वाली क्रीम लगाना जरूरी है। हल्की रौनक वाली लिपस्टिक, आंखों पर काजल से आपका चेहरा तुरंत दमक उठेगा। बालों को खुला रखने की जगह जूड़े या पोनीटेल में बांधकर रखना जरूरी है। इससे आप व्यवस्थित दिखती हैं और आपका चेहरा भी साफ नजर आता है।
सर्दियों में ऑफिस के लिए तैयार होना थोड़ा चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन सही पहनावे और आत्मविश्वास के साथ आप इस मौसम में भी सबसे आकर्षक दिख सकती हैं। गर्माहट और फैशन दोनों का संतुलन बनाकर आप ऐसा लुक बना सकती हैं कि, पूरा स्टाफ आपकी ओर देखता रह जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
