Smokey Eye Makeup: फेस्टिव सीजन में करें स्मोकी आई मेकअप, नजर नहीं हटा पाएंगे आपके साजन

त्योहारों के लिए करें स्मोकी आई मेकअप (Image: AI)
त्योहारों का मौसम आते ही सजने-संवरने का दौर भी शुरू हो जाता है। जहां एक ओर खूबसूरत आउटफिट्स और ट्रेंडी जूलरी लुक को कम्पलीट करते हैं, वहीं परफेक्ट मेकअप हर नजर को अपनी ओर खींचने का काम करता है। खासतौर पर आंखों का मेकअप, जो आपके चेहरे की सबसे खास बात बन जाता है।
अगर आप चाहती हैं कि इस फेस्टिव सीजन में सबकी निगाहें सिर्फ आप पर टिक जाएं, तो ट्राय करें स्टनिंग स्मोकी आई मेकअप, ये न केवल ग्लैमरस लुक देता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में एक अलग ही चमक लाता है।
स्मोकी आई मेकअप के लिए जरूरी चीजें
स्मोकी आई लुक बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत होगी
- आई प्राइमर
- डार्क ब्राउन और ब्लैक आईशैडो
- काजल या जेल लाइनर
- मस्कारा
- ब्लेंडिंग ब्रश
- हाइलाइटर या शिमर शैडो
स्टेप-बाय-स्टेप कैसे करें स्मोकी आई मेकअप?
- स्टेप 1: सबसे पहले आंखों पर प्राइमर लगाएं, ताकि आईशैडो लंबे समय तक टिका रहे।
- स्टेप 2: अब पूरी पलकों पर न्यूट्रल बेस कलर लगाएं।
- स्टेप 3: काजल या जेल लाइनर से आईलाइन बनाएं और इसे ब्रश से हल्का ब्लेंड करें।
- स्टेप 4: अब ब्लैक या डार्क ब्राउन आईशैडो को अप्लाई करें और अच्छे से ब्लेंड करें।
- स्टेप 5: लोअर लैश लाइन पर भी वही आईशैडो लगाएं और स्मज करें।
- स्टेप 6: मस्कारा लगाकर आंखों को फिनिशिंग टच दें। चाहें तो फॉल्स लैशेज भी यूज कर सकती हैं।
स्किन टोन के अनुसार स्मोकी आई
- फेयर स्किन: ग्रे और सिल्वर टोन ट्राय करें।
- मीडियम स्किन: ब्राउन और ब्रॉन्ज शेड्स ज्यादा अच्छे लगते हैं।
- डार्क स्किन: डीप ब्लैक और अलग-अलग शेड्स बेहतरीन लगते हैं।
फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट लुक
राखी, छट, दिवाली, करवा चौथ, या कोई भी खास मौका हो, स्मोकी आई मेकअप हर ट्रेडिशनल और फ्यूज़न आउटफिट के साथ शानदार लगता है। यह लुक आपको काफी खूबसूरत दिखाता है। अगर आप चाहती हैं कि इस फेस्टिव सीजन में सबकी नजरें आपकी खूबसूरत आंखों पर टिकी रहें, तो एक बार स्मोकी आई मेकअप जरूर ट्राय करें। सही तकनीक और रंगों के साथ, आप भी बन सकती हैं सबसे अलग।
