Lip Care Tips: त्योहारों पर लगा ली जमकर लिप्सिटक, होंठ खराब होने से पहले कैसे बचाएं

होंठ की देखभाल कैसे करें (Image: grok)
Lip care Tips: त्योहारों का मौसम हो और लड़कियों के होंठों पर लिपस्टिक न लगे, ऐसा भला कैसे हो सकता है। होंठों पर चमकदार लिपस्टिक आपको खूबसूरत दिखाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लगातार लिपस्टिक लगाने और बार-बार टचअप करने से होंठ कितना ज़्यादा नुकसान झेलते हैं? ये रंगीन लिपस्टिक भले ही आपकी मुस्कान को निखार दें, लेकिन इनके अंदर मौजूद केमिकल्स होंठों की नमी छीन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे त्योहारों के बाद भी आप अपने होंठों को मुलायम, गुलाबी और चमकदार बनाए रख सकती हैं।
लिप केयर के लिए अपनाएं ये टिप्स
त्योहारों की चमक के बाद होंठों को दें सुकून
त्योहारों के दौरान होंठों पर लगी लिपस्टिक, ग्लॉस या मैट फिनिश कलर होंठों की प्राकृतिक नमी को कम कर देते हैं। ऐसे में त्योहार खत्म होने के बाद होंठों को आराम देना जरूरी है। कुछ दिनों तक लिपस्टिक से दूरी बनाएं और होंठों को सांस लेने का मौका दें। रात में सोने से पहले बिना केमिकल वाला लिप बाम लगाएं, ताकि उनकी नमी वापस आ सके।
गुलाबी होंठों के लिए रोजाना स्क्रब करना न भूलें
त्योहारों में लिपस्टिक की परतें होंठों पर जमी रह जाती हैं, जिससे वे काले और रूखे हो सकते हैं। इसलिए सप्ताह में 2 बार हल्के हाथों से स्क्रब करना जरूरी है। इसके लिए आप घर पर ही एक प्राकृतिक स्क्रब बना सकती हैं। थोड़ा शहद लें, उसमें चीनी मिलाएं और होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे होंठों की मृत त्वचा हटेगी और वे फिर से मुलायम दिखेंगे।
किस तरह की लिप बाग लगाएं
त्योहारों के दौरान इस्तेमाल किए गए मैट या लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक में कैमिकल्स और ड्राई करने वाले तत्व होते हैं। इसलिए उनकी भरपाई के लिए प्राकृतिक तत्वों से बना लिप बाम चुनें। आप नारियल तेल या बादाम तेल वाला लिप बाम इस्तेमाल करें। ये होंठों को अंदर तक पोषण देते हैं और फटने से बचाते हैं।
पानी की कमी से होंठ हो जाते हैं बेजान
हम अक्सर स्किन हाइड्रेशन की बात करते हैं, लेकिन होंठ भी उसी तरह पानी की कमी से सूख जाते हैं। त्योहारों की भागदौड़ और मेकअप के बीच पानी पीना भूल जाना आम बात है। लेकिन अगर आप दिनभर में पर्याप्त पानी नहीं पीतीं, तो होंठ फटने लगते हैं। इसलिए हर दो घंटे में एक गिलास पानी जरूर पिएं। अंदर से हाइड्रेशन मिलने पर होंठों की चमक खुद-ब-खुद लौट आएगी।
लिपस्टिक हटाने में करें सावधानी
कई बार महिलाएं लिपस्टिक हटाने के लिए साबुन या मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं, जो होंठों की नमी को और कम कर देता है। लिपस्टिक को हटाने के लिए नारियल तेल या जैतून तेल का उपयोग करें। एक कॉटन बॉल में तेल लें और हल्के हाथों से लिपस्टिक को साफ करें। इससे लिपस्टिक भी उतर जाएगी और होंठों को पोषण भी मिलेगा।
रात को होंठ की देखभाल
जिस तरह आप रात में अपनी त्वचा के लिए नाइट क्रीम या सीरम लगाती हैं, वैसे ही होंठों को भी नाइट केयर की जरूरत होती है। सोने से पहले होंठों पर मलाई, देसी घी या विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदें लगाएं। सुबह उठते ही आपके होंठ नरम और खूबसूरत दिखेंगे।
घर की चीजों से पाएं प्राकृतिक निखार
केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। चुकंदर का रस, गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट या अनार के दानों का रस होंठों पर लगाने से वे गुलाबी और ताजगी से भरे दिखते हैं। इससे होंठों पर नैचुरल रंग भी आता है और उनकी सेहत भी बनी रहती है।
त्योहारों के बाद जब चेहरा थकान और मेकअप से उबरने की कोशिश कर रहा होता है, तब होंठों की देखभाल को न भूलें। खूबसूरत मुस्कान सिर्फ लिपस्टिक से नहीं, बल्कि स्वस्थ और नरम होंठों से बनती है। थोड़ी सी नियमित देखभाल और कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने होंठों की कोमलता और रंगत हमेशा बरकरार रख सकती हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
