Hariyali Teej 2025: नहीं जाना पड़ेगा ब्यूटी पार्लर, तीज के लिए घर बैठे करें फेशियल

हरियाली तीज से कुछ दिन पहले घर पर करें फेशियल (Image: Grok)
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्या आप सबसे अलग और खूबसूरत लगना चाहती हैं। सुंदर दिखने के लिए क्या आप पार्लर जाने का सोच रही हैं। लेकिन ब्यूटी पार्लर की भीड़ और खर्च की वजह से आपके पार्लर जाने का दिल नहीं कर रहा। ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या बिना पार्लर जाए चमकदार और साफ स्किन की जा सकती है?
जानकारी के मुताबिक, अगर आप तीज के कुछ दिन पहले से ही घर पर फेशियल की प्रक्रिया अपनाएं, तो आपको पार्लर जाने की कोई जरूरत नहीं है। आइए जानें कि कैसे आप घर बैठे, नैचुरल चीजों से अपने चेहरे को तीज के दिन के लिए खूबसूरत और चमकदार बना सकती हैं।
क्लींजिंग
फेशियल की शुरुआत क्लींजिंग से होती है। सबसे पहले अपने चेहरे को किसी फेस वॉश या दूध और कॉटन की मदद से अच्छी तरह साफ करें। इससे धूल-मिट्टी और ऑयल हट जाता है और स्किन साफ दिखने लगती है। इसके लिए आप कच्चा दूध + गुलाबजल मिलाकर कॉटन से चेहरे को साफ कर सकती हैं। चाहें तो सिर्फ फेस वॉश भी कर सकती हैं।
स्टीमिंग
क्लींजिंग के बाद स्टीम लें, ताकि स्किन के पोर्स खुलें और अंदर की गंदगी बाहर आ सके। इससे ब्लैकहेड्स हटाना भी आसान हो जाता है। इसके लिए गरम पानी में नीम की पत्तियां या तुलसी डालें और तौलिये से सिर ढंककर 5 मिनट तक भाप लें।
स्क्रबिंग
सप्ताह में एक बार स्क्रब करना जरूरी होता है, खासकर तीज जैसे मौके के लिए, इससे डेड स्किन हटती है और स्किन में नई चमक आती है। इसके लिए चावल का आटा, शहद और गुलाबजल मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब कर सकती हैं।
मसाज
फेशियल का सबसे जरूरी स्टेप होता है चेहरे की मसाज करना। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इसके लिए एलोवेरा जेल या बादाम तेल से चेहरे पर 15 मिनट तक मसाज करें।
फेस पैक
मसाज के बाद फेस पैक स्किन को ठंडक और पोषण देता है। इससे रंगत निखरती है। मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाबजल मिलाकर फेस पैक बनाएं और 15 मिनट तक लगाकर रखें।
टोनर
फेस पैक के बाद टोनर लगाना जरूरी है, ताकि खुले स्किन टाइट दिखे और चमकदार नजर आए। गुलाबजल या खीरे का रस टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
मॉइस्चराइजिंग
आखिरी में अपनी स्किन टाइप के अनुसार अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनी रहे। एलोवेरा जेल या नारियल तेल से भी मॉइस्चराइज कर सकती हैं।
हरियाली तीज जैसे खूबसूरत त्योहार पर दमकती त्वचा पाना मुश्किल नहीं, बस थोड़ी समझदारी और घरेलू चीजों का सही इस्तेमाल चाहिए। ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को तीज से 5 दिन पहले अपनाना शुरू करें और देखिए कैसे आपका चेहरा बिना पार्लर जाए भी ग्लो करने लगेगा। अब तीज पर खूबसूरत दिखने के लिए बाहर जाने की नहीं, बस घर पर ही नैचुरल रूप से संवरने की जरूरत है।
