Diwali Decoration: दिवाली पर घर का मेन डोर 5 तरीकों से सजाएं, घर आए मेहमान देखते ही होंगे इंप्रेस

diwali main door decoration tips
X

घर का मेनडोर डेकोरेट करने के टिप्स।

Diwali Decoration: घर की खूबसूरती की शुरुआत मेन डोर से ही होती है। ऐसे में दिवाली सेलिब्रेशन के लिए मेग डोर को खास तरीके से सजाया जा सकता है।

Diwali Decoration: दिवाली रोशनी और सजावट का त्योहार है, जहां हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे सुंदर दिखे। घर की सजावट की शुरुआत होती है मेन डोर से, क्योंकि यही वह जगह है जहां से पॉजिटिव एनर्जी और मेहमान दोनों अंदर आते हैं। एक खूबसूरत दरवाज़ा न सिर्फ आपके घर की पहली झलक को खास बनाता है बल्कि पूरे फेस्टिव मूड को चार चांद लगा देता है।

इस दिवाली अगर आप चाहते हैं कि आपका घर देखने वाला हर मेहमान वाह-वाह कर उठे, तो इस बार पारंपरिक और क्रिएटिव दोनों टच मिलाकर मेन डोर को सजाएं। यहां जानिए 5 आसान और शानदार तरीके, जिनसे आपका एंट्रेंस फेस्टिव वाइब से चमक उठेगा और देखने वाले इंप्रेस हुए बिना नहीं रहेंगे।

दिवाली पर घर का मेन डोर कैसे सजाएं?

रंगोली और दीयों से बनाएं वेलकम एरिया खास: मेन डोर के बाहर खूबसूरत रंगोली बनाएं और उसके चारों ओर छोटे-छोटे दीये सजाएं। आप फूलों की पंखुड़ियों से रंगोली बनाकर नेचुरल टच दे सकते हैं। दरवाजे के दोनों ओर जलते हुए दीये या इलेक्ट्रिक लाइट्स लगाकर एंट्रेंस को आकर्षक बनाएं।

फूलों और तोरण से करें पारंपरिक डेकोरेशन: फूलों का तोरण और मोगरा या गेंदे की माला दिवाली की पारंपरिक पहचान है। दरवाजे के ऊपरी हिस्से पर तोरण टांगें और साइड में ताजे फूलों की माला लगाएं। अगर आप मॉडर्न टच देना चाहते हैं तो आर्टिफिशियल फ्लावर गारलैंड्स या बीड्स वाली डेकोरेशन का इस्तेमाल करें।

एलईडी लाइट्स और लैंटर्न लगाएं: दिवाली लाइट्स के बिना अधूरी है। मेन डोर पर एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स या पेपर लैंटर्न लगाकर ग्लोइंग एंट्रेंस बनाएं। आप दरवाजे की चौखट के चारों ओर वार्म व्हाइट या गोल्डन लाइट्स लगाएं जो न सिर्फ सजावट बढ़ाएंगी बल्कि पॉजिटिव एनर्जी भी फैलाएंगी।

डेकोरेटिव नेमप्लेट और हैंगिंग बेल्स लगाएं: मेन डोर को यूनिक बनाने के लिए अपने नेमप्लेट को थोड़े फेस्टिव स्टाइल में सजाएं। पीतल या वुडन बेल्स, छोटे गणेश जी के हैंगिंग या शुभ-लाभ की प्लेट्स दरवाजे के दोनों ओर लगाएं। इससे दरवाजे को धार्मिक और सौंदर्य दोनों टच मिलेगा।

सेंटेड कैंडल्स और कलर थीम रखें: सजावट में रंगों का बड़ा रोल होता है। गोल्डन, रेड, और ऑरेंज जैसे शेड्स फेस्टिव मूड लाते हैं। दरवाजे के पास सेंटेड कैंडल्स रखें जो खूबसूरत खुशबू फैलाएं और मेहमानों का स्वागत सुगंध से करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story