ब्रेकअप के बाद अपने एक्स पार्टनर के साथ रखनी है दोस्ती, तो भूलकर भी न करें ये काम

आपने अक्सर कपल्स को ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से मिलते-जुलते या बात करते बहुत ही कम सुना या देखा होगा। क्योंकि किसी भी रिश्ते का टूटना, खत्म होना बहुत ही दर्द देने वाला होता है। जिसे फिर से महसूस कर पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता है।
लेकिन वक्त के साथ हर चीज में बदलाव आता है। इसी तरह इस रिश्ते में भी बदलाव आने लगा है और अब कपल्स ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के साथ दोस्ती को रिश्ता निभाना पसंद करते हैं।
ऐसे में कई बार वो जाने-अनजाने में वो गलतियां कर जाते हैं जिससे दोनों के बीच की दोस्ती में दरार पड़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप भी अपने एक्स पार्टनर से दोस्ती को भूले से भी ठेस न पहुचाएं।
यह भी पढ़ें : अगर ये 5 खास बातें हैं आपके दोस्त में मौजूद, तो भूलकर भी न छोड़े उसका साथ
अपने एक्स पार्टनर से दोस्ती बनाएं रखने के टिप्स :
1. ईर्ष्या - जब आप अपने एक्स पार्टनर को किसी और पार्टनर के साथ देखते हैं तो, भूलकर भी उसे अपनी जलन या ईर्ष्या न दिखाएं, क्योंकि इससे आपके एक्स पार्टनर के नए रिश्ते बिगड़ सकते हैं, जिससे आपकी दोस्ती में भी दरार आ सकती है।
2. ऑक्वर्डनेस - अगर आप जाने अनजाने अपने एक्स पार्टनर की कुछ ऐसी बातें या आदतों को उनके परिवार या नए पार्टनर के सामने शेयर करती हैं और उन्हें ऑक्वर्ड फील करवाती हैं,तो ऐसे में भी आपकी दोस्ती खतरे में पड़ सकती है।
3. फाईनेंस - आज के दौर में जब कपल्स लिव-इन में रहना पसंद कर रहे हैं,तो ऐसे में साथ रहते हुए दोनों ही पार्टनर आपसी सहमति से पूरा खर्चा मैनेज करते हैं। ऐसे में अगर ब्रेकअप के बाद आप अपने एक्स पार्टनर से फाईनेंस के बारे में बात करते हैं,तो कई बार लड़ाई-झगड़े की शुरूआत हो जाती है। इसलिए इससे बचने और अपनी दोस्ती को कायम रखने के लिए पहले से ही पैसों का लेन-देन क्लियर रखें।
यह भी पढ़ें : यही हैं वो 5 तरीके जिससे पता चलेगा आपका पार्टनर आपसे कितना प्यार करता है
4. नशे में कॉल या मेसेज करना - ब्रेक अप के बाद भी अगर आप अपने एक्स पार्टनर के साथ दोस्ती रखना चाहते हैं, तो कभी भी नशे में होने पर उसे कॉल या टेक्स्ट मैसेज न करें। क्योंकि कई बार व्यक्ति नशे में वो बातें भी बोल जाता है जो उसके करीबियों को उससे हमेशा के लिए दूर कर सकती हैं।
5. नए रिश्ते का खुलासा तुरंत न करें - ब्रेकअप के बाद अगर आप किसी और के साथ करीबी रिश्ते में बंध रहे हैं,तो ये बात कभी भी अपने एक्स पार्टनर को तुरंत नहीं बतानी चाहिए। क्योंकि इससे आपका एक्स पार्टनर इमोशनली हर्ट हो सकता है। जिससे आपकी दोस्ती में दूरियां आ सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS