Turmeric Stain: कपड़ों पर हल्दी के दाग देखकर बढ़ गई है टेंशन! 6 तरीके दूर करेंगे परेशानी

कपड़ों से हल्दी के दाग छुड़ाने के टिप्स।
Turmeric Stain: हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो खाने का रंग और स्वाद दोनों बढ़ाती है। लेकिन जैसे ही यह कपड़ों पर गिरती है, गहरा पीला दाग छोड़ जाती है जिसे हटाना काफी मुश्किल होता है। खासकर सफेद या हल्के रंग के कपड़ों पर हल्दी का दाग जल्दी सेट हो जाता है और सामान्य वॉशिंग से नहीं निकलता। कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि कपड़ा खराब लगने लगता है।
हालांकि, चिंता की बात नहीं है क्योंकि घरेलू उपायों से हल्दी के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है। नींबू, सिरका, बेकिंग सोडा जैसे किचन में मौजूद सामान इस समस्या का आसान और सस्ता हल हैं। इस लेख में हम बताएंगे ऐसे असरदार तरीके जिनसे आप अपने पसंदीदा कपड़ों को हल्दी के दाग से छुटकारा दिला सकते हैं—वो भी बिना कपड़े को नुकसान पहुंचाए।
दाग पर तुरंत ठंडा पानी डालें
जैसे ही हल्दी गिर जाए, तुरंत उस हिस्से पर ठंडा पानी डालें। गर्म पानी से दाग और पक्का हो सकता है। ठंडे पानी से हल्दी की सतही परत निकल जाती है, जिससे आगे की सफाई आसान होती है।
नींबू और नमक लगाएं
हल्दी के दाग पर नींबू का रस निचोड़ें और थोड़ा नमक छिड़कें। अब इसे हल्के हाथों से रगड़ें और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह तरीका रंग छोड़ने वाले दागों पर बहुत असर करता है।
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट
एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं और ब्रश या उंगलियों से धीरे-धीरे मलें। 10 मिनट बाद धो लें। इससे दाग धीरे-धीरे हल्का होने लगेगा।
सफेद सिरका और डिटर्जेंट का मिश्रण
एक चम्मच सफेद सिरका और डिटर्जेंट मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे दाग पर लगाएं और थोड़ी देर छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। यह तरीका पुराने हल्दी दाग पर भी असर करता है।
सूरज की रोशनी में सुखाएं
जब आप घरेलू उपाय करके कपड़े को धो लें, तो उसे धूप में सुखाएं। सूरज की किरणें हल्दी के रंग को हल्का करने में मदद करती हैं।
मार्केट क्लीनर का इस्तेमाल (अगर दाग बना रहे)
अगर दाग बहुत पुराना है और घरेलू उपाय असर न करें तो ऑक्सीजन-बेस्ड ब्लीच या स्टेन रिमूवर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसे पहले कपड़े के एक कोने पर टेस्ट करें।
