Railing Cleaning: स्टील की रेलिंग में पड़ गए हैं दाग-धब्बे? दिवाली से पहले इस तरह कर लें क्लीनिंग

steel railing cleaning Tips
X

स्टील रेलिंग की क्लीनिंग करने के टिप्स।

Railing Cleaning: घर पर लगी स्टील रेलिंग की ठीक से सफाई न होने पर उनमें दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। दिवाली से पहले इनकी कुछ आसान तरीकों से क्लीनिंग की जा सकती है।

Railing Cleaning: दिवाली का त्यौहार आते ही घर की सफाई का दौर शुरू हो जाता है। हर कोना चमकाने की तैयारी होती है, लेकिन कई बार नजरें अटक जाती हैं स्टील की रेलिंग पर पड़े जिद्दी दाग-धब्बों पर। ये दाग न सिर्फ घर की सुंदरता बिगाड़ते हैं, बल्कि धूल और नमी से समय के साथ जंग जैसी परत भी बना देते हैं।

अगर आप भी सोच रहे हैं कि इन धब्बों को कैसे हटाया जाए ताकि रेलिंग फिर से नई जैसी चमकने लगे, तो टेंशन छोड़िए। कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप बिना किसी महंगे क्लीनर के स्टील की रेलिंग को फिर से चमका सकते हैं।

5 तरीकों से स्टील रेलिंग को चमकाएं

नींबू और बेकिंग सोडा का कमाल: स्टील की रेलिंग पर पड़े दागों के लिए नींबू और बेकिंग सोडा सबसे सस्ता और असरदार उपाय है। आधा नींबू लेकर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें और रेलिंग पर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट बाद गीले कपड़े से साफ कर दें। इससे जंग, धूल और ऑयल के दाग गायब हो जाते हैं और रेलिंग चमक उठती है।

सिरके का इस्तेमाल करें: सिरका एक नेचुरल क्लीनर है जो स्टील की सतह पर जमी मैल और दाग को आसानी से हटाता है। एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं, इसे रेलिंग पर स्प्रे करें और 5 मिनट बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें। ये तरीका न सिर्फ सफाई करता है बल्कि स्टील को चमकदार बनाता है।

डिश वॉश लिक्विड और गर्म पानी: अगर रेलिंग पर हल्की गंदगी या धूल जमी है तो गर्म पानी में थोड़ा डिश वॉश लिक्विड मिलाएं। मुलायम कपड़े को इसमें भिगोकर रेलिंग को पोंछें। फिर सूखे कपड़े से साफ करें ताकि पानी के निशान न रहें। यह तरीका रोजमर्रा की सफाई के लिए बेहद कारगर है।

ऑलिव ऑयल या नारियल तेल से पॉलिश करें: सफाई के बाद रेलिंग पर हल्का-सा ऑलिव ऑयल या नारियल तेल लगाकर कपड़े से पॉलिश करें। इससे रेलिंग में शानदार चमक आ जाती है और धूल जल्दी नहीं जमती। यह ट्रिक होटल या मॉल जैसी फिनिशिंग लुक देती है।

पुराने टूथब्रश से सफाई: जहां कपड़ा नहीं पहुंच पाता, वहां पुराना टूथब्रश मदद करता है। इसे सिरका या नींबू के घोल में डुबोकर रेलिंग के कोनों और जोड़ों की सफाई करें। ये तरीका बारीक गंदगी हटाने के लिए बेहतरीन है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story