Silver Anklet Cleaning: चांदी की पायजेब काली पड़ गई है? 5 तरीकों से इसे मिनटों में चमकाएं

silver anklet cleaning tips
X

चांदी की पायल चमकाने के तरीके।

Silver Anklet Cleaning: चांदी की पायजेब ज्यादा दिनों तक रखी रहे तो काली पड़ने लगती है। ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से इसे क्लीन किया जा सकता है।

Silver Anklet Cleaning: घर की अलमारी में रखी चांदी की पायलें, बिछुए या ज्वेलरी वक्त के साथ अपनी चमक खो देती हैं। पहले जैसी झिलमिलाहट की जगह उन पर काला या भूरा परत चढ़ जाता है, जो देखने में बेहद खराब लगता है। खासतौर पर चांदी की पायजेब रोज़मर्रा में पहनने की वजह से जल्दी काली पड़ जाती है पसीना, धूल और नमी इसके असली दुश्मन हैं।

लेकिन अब आपको महंगे ज्वेलरी क्लीनर या पार्लर की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ आसान घरेलू उपायों से आप चांदी की पायल को मिनटों में फिर से नई जैसी चमका सकते हैं। चलिए जानते हैं वे 5 असरदार ट्रिक्स जो आपकी काली पड़ी पायजेब को फिर से चमकदार बना देंगी वो भी बिना किसी नुकसान के।

चांदी की पायजेब खरीदने के टिप्स

बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉइल का जादू: एक बाउल में गर्म पानी लें, उसमें एल्युमिनियम फॉइल की शीट बिछाएं। अब एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अपनी चांदी की पायजेब उसमें 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ कपड़े से पोंछें यह ट्रिक पायजेब को पलभर में नई जैसी चमका देगी।

टूथपेस्ट से सफाई: घर में मौजूद वाइट टूथपेस्ट चांदी को चमकाने के लिए बेहतरीन है। पायजेब पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर पुराने टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। फिर गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ दें। यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है।

नींबू और नमक का घरेलू घोल: एक नींबू निचोड़कर उसमें थोड़ा नमक मिलाएं और इस मिश्रण से पायजेब को साफ करें। नींबू का एसिड और नमक का स्क्रबिंग असर मिलकर काली परत को तुरंत हटा देता है। बाद में ठंडे पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पॉलिश करें।

साबुन वाला पानी और टूथब्रश: अगर पायजेब बहुत ज्यादा काली नहीं हुई है, तो हल्के साबुन के पानी में उसे 5-7 मिनट डुबोकर रखें। फिर टूथब्रश से धीरे-धीरे साफ करें। इससे धूल और हल्की जमी परत हट जाएगी और पायल फिर से चमक उठेगी।

बेकिंग सोडा और सिरका का मिश्रण: एक बाउल में एक चम्मच बेकिंग सोडा और दो चम्मच सिरका डालें। जब झाग उठे, तब उसमें पायजेब डालें और 5 मिनट बाद निकालकर साफ करें। यह घरेलू उपाय गहरी जमी मैल को भी हटा देता है और सिल्वर ज्वेलरी में शाइन लौटा देता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story