Home Remedies: सेंडविच मेकर को साफ करने का बेहतरीन तरीका, ये घरेलू उपाय अपनाकर देखें

सेंडविच मेकर को घर पर कैसे करें साफ
X

सेंडविच मेकर की सफाई करने का घरेलू उपाय (Image: AI) 

Home Remedies: सेंडविच मेकर को बिना नुकसान पहुंचाए साफ करने के लिए अपनाएं आसान घरेलू उपाय, बिना केमिकल के पाएं एकदम नई जैसी चमक।

सेंडविच मेकर हर घर में पाया जाता है। क्योंकि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को क्रिस्पी और गर्मागर्म सेंडविच बेहद पसंद होते हैं और यह उन्हें झटपट तैयार करने का आसान तरीका भी है। लेकिन जब बात आती है इसे साफ करने की तो हममें से ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं या फिर गलत तरीके से साफ करते हैं, जिससे ये जल्दी खराब होने लगता है।

अगर आप भी सोच रही हैं कि, सेंडविच मेकर को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे साफ किया जाए, तो आपको किसी केमिकल क्लीनर की जरूरत नहीं है। घर में मौजूद कुछ आसान और सस्ते उपायों से आप इसे एकदम नया जैसा बना सकती हैं।

गुनगुने पानी और बेकिंग सोडा का उपयोग करें

  • सेंडविच मेकर की सतह पर जमी चिकनाई और बर्न्ट चीज़ हटाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत उपयोगी है।
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़ा सा गुनगुना पानी डालकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को एक सॉफ्ट ब्रश या माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से सेंडविच मेकर की प्लेट्स पर लगाएं।
  • 10 मिनट छोड़ें और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।
  • यह तरीका बदबू दूर करता है।

नींबू का रस और नमक

  • नींबू का रस एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और यह दुर्गंध को हटाने में मदद करता है।
  • एक नींबू को काटकर उसका रस निकालें और उसमें एक चुटकी नमक मिलाएं।
  • इस मिश्रण को कपड़े या स्पंज की मदद से प्लेट्स पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
  • यह उपाय ना सिर्फ सफाई करता है, बल्कि एक फ्रेश खुशबू भी छोड़ता है।

सिरका और पानी का घोल

  • सिरका एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर है, जो जिद्दी दागों को भी हटा देता है।
  • एक भाग सफेद सिरका में दो भाग पानी मिलाएं।
  • इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर सेंडविच मेकर की प्लेट्स पर छिड़कें।
  • कुछ मिनट बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें।
  • इस उपाय से सर्फेस पर जमी ग्रीस और स्टेन्स हट जाते हैं।

सेंडविच मेकर को साफ रखना न केवल हाइजीन के लिहाज से जरूरी है, बल्कि इससे इसकी लाइफ भी बढ़ती है। महंगे केमिकल क्लीनर से बेहतर है कि आप घर पर मौजूद प्राकृतिक चीजों से इसे साफ करें। नींबू, बेकिंग सोडा और सिरका जैसे घरेलू उपाय न सिर्फ प्रभावी हैं, बल्कि सुरक्षित भी हैं। अगली बार जब आपका सेंडविच मेकर गंदा हो जाए, तो इन आसान टिप्स को जरूर आजमाएं और अपने किचन को बनाएं और भी हेल्दी और स्मार्ट।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story