Iron Pan Cleaning: जंग लगी कड़ाही 1 मिनट में चमकाएं, इस देसी तरीके से काम बनेगा आसान

iron pan cleaning tips
X

लोहे की कड़ाही साफ करने के टिप्स।

Iron Pan Cleaning: लोहे की कड़ाही में जंग लगना एक आम समस्या है। ऐसी सूरत में देसी तरीके की मदद से पैन क्लीनिंग की जा सकती है।

Iron Pan Cleaning: लोहे की कड़ाही का इस्तेमाल इन दिनों कुछ कम हो गया है, बावजूद इसके घरों में ये कड़ाही मौजूद होती है। लोहे की कड़ाही में कई बार जंग लगने की समस्या आती है, जिसकी ठीक से क्लीनिंग जरूरी होती है। कड़ाही या लोहे के बर्तन जंग खा जाएं तो खाना बनाने का मजा बिगड़ सकता है।

लोहे की कड़ाही से जंग हटाने के लिए लोग महंगे केमिकल क्लीनर का उपयोग करते हैं जो बर्तन की सतह को भी डैमेज करता है। ऐसे में देसी तरीके से एक मिनट में ही आप जंग लगी कड़ाही को साफ कर सकते हैं।

कड़ाही की जंग हटाने का देसी तरीका

खाना बनाने वाली कड़ाही में अगर जंग लग जाए तो इसे साफ करने के लिए देसी तरीका आजमाएं। सबसे पहले जंग लगी कड़ाही में गुनगुना पानी डालकर उसे धोएं। इसके बाद नींबू काटें और उसे जंग लगी कड़ाही पर अच्छी तरह से निचोड़ें।

उन जगहों पर नींबू का रस जरूर डालें जहां पर जंग लगी हैं। इसके बाद कड़ाही पर बेकिंग सोडा छिड़क दें और कुछ सेकंड तक रखें। नींबू का एसिड और बेकिंग सोडा का क्षारीय गुण दोनों मिलकर कड़ाही की जंग को ढीली कर देंगे।

अब एक स्क्रबर लें और उसकी मदद से कड़ाही को हल्के हाथ से सिर्फ एक मिनट के लिए रगड़ें। आप देखेंगे की कड़ाही की जंग आसानी से उतरने लगी है। आखिर में साफ पानी से कड़ाही दोबारा धोएं और फिर सूखे कपड़े से पोछ लें।

बता दें कि नींबू और बेकिंग सोडा प्राकृतिक क्लीनर हैं, इसलिए सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाते। इस तरीके से न सिर्फ जंग हटेगी, बल्कि कड़ाही की चमक भी लौट आएगी।


जंग लगी कड़ाही को रिजेक्ट करने के बजाय आप इस आसान और सस्ते देसी तरीके से फिर से नया जैसा बना सकते हैं। यह तरीका न केवल समय की बचत करता है, बल्कि महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत भी खत्म कर देता है। अगली बार जब भी आपके किचन में जंग लगे बर्तन दिखें, तो 1 मिनट का यह ट्रिक जरूर आजमाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story