Kitchen Chimney: किचन की चिमनी साफ करने का यह तरीका है कमाल! गंदगी और चिकनाई होगी दूर

किचन चिमनी की सफाई का आसान तरीका।
Kitchen Chimney Cleaning: आजकल ज्यादातर घरों में किचन चिमनी का इस्तेमाल किया जाने लगा है। चिमनी की समय-समय पर सही तरीके से क्लीनिंग करना जरूरी होता है। इससे उसमें मौजूद गंदगी और चिकनाई हट जाती है। इससे किचन चिमनी की फंक्शनिंग पहले जैसी हो जाती है। आप अगर किचन चिमनी को आसानी से क्लीन करना चाहते हैं तो आसान तरीका अपना सकते हैं।
अक्सर लोग सफाई के लिए महंगे क्लीनिंग एजेंट या सर्विस का सहारा लेते हैं, जबकि घर पर ही उपलब्ध साधारण चीज़ों से चिमनी को चमकाया जा सकता है। यह तरीका सरल, किफायती और प्रभावी है, जिससे गंदगी और चिकनाई आसानी से हट जाती है।
किचन चिमनी की सफाई का तरीका
किचन चिमनी साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, सिरका, गरम पानी, स्पंज और पुराना ब्रश पर्याप्त हैं। यह घरेलू सामग्री किसी भी महंगे केमिकल से सुरक्षित और असरदार है। सबसे पहले चिमनी को स्विच ऑफ करें और पूरी तरह ठंडी होने दें। फिर नीचे ट्रे या कपड़े लगाकर गंदगी और तेल गिरने से बचाएं।
अब एक कटोरी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और आधा कप गरम पानी मिलाएं। इसे अच्छी तरह घोलकर पेस्ट तैयार करें। चिमनी में ज्यादा चिकनाई हो, तो इसमें 2-3 चम्मच सिरका भी डाल सकते हैं। चिमनी की बाहरी और अंदरूनी सतह पर स्पंज या ब्रश की मदद से पेस्ट लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक रहने दें ताकि गंदगी और तेल नरम हो जाए।
ब्रश या स्पंज से चिमनी की सतह को हल्के दबाव से रगड़ें। गंदगी धीरे-धीरे हटती जाएगी। जिद्दी तेल के लिए इसे दोहराया जा सकता है। रगड़ने के बाद चिमनी को साफ पानी से धोएं। यह सारी बेकिंग सोडा और सिरका की बची हुई गंदगी को निकाल देगा।
धोने के बाद चिमनी को पूरी तरह सुखाएं। फिर फ़िल्टर और ग्रिल को वापस लगाएं। आपकी चिमनी अब बिलकुल नई जैसी चमकदार हो जाएगी। इसके साथ ही चिमनी का चिकनापन भी खत्म हो जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
