Gold Shine: सोने पर कालापन चढ़ने लगा है? 5 तरीकों से इसे चमकाएं, सुनार की ज़रूरत नहीं पड़ेगी

सोने के आभूषण चमकाने के टिप्स।
Gold Shine Tips: सोने के गहनों की खूबसूरती उनकी चमक में होती है, लेकिन समय के साथ अक्सर उन पर कालापन या धूल जम जाती है। इससे उनकी ब्राइटनेस फीकी पड़ने लगती है और वे पुराने दिखने लगते हैं। आमतौर पर लोग ऐसे में ज्वेलर के पास जाकर सफाई करवाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर ही कुछ आसान घरेलू उपायों से इन्हें फिर से नया जैसा चमकाया जा सकता है?
इन उपायों में किसी महंगे केमिकल या मशीन की ज़रूरत नहीं पड़ती। बस थोड़ी सी सावधानी और कुछ किचन में रखी चीज़ें ही आपके पुराने सोने के गहनों को फिर से चमकदार बना देंगी। आइए जानते हैं सोने पर आए कालापन हटाने के 5 असरदार घरेलू तरीके, जो सुरक्षित भी हैं और असरदार भी।
सोने की ज्वेलरी चमकाने के टिप्स
बेकिंग सोडा और पानी का कमाल: बेकिंग सोडा सोने के गहनों की सफाई में बहुत असरदार साबित होता है। एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब किसी पुराने, मुलायम टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को गहनों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट बाद पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछें। गहनों की चमक वापस आ जाएगी।
नींबू का रस और नमक वाला उपाय: नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड कालापन हटाने में मदद करता है। एक नींबू का रस निकालकर उसमें एक चुटकी नमक मिलाएं। अब इस मिश्रण से गहनों को कुछ मिनट के लिए डुबो दें और फिर ब्रश से हल्के हाथ से साफ करें। बाद में गुनगुने पानी से धोकर कपड़े से पोंछ लें।
टूथपेस्ट से पाएं इंस्टेंट शाइन: साधारण सफेद टूथपेस्ट भी सोने की सफाई में बहुत काम आता है। थोड़ा टूथपेस्ट लेकर किसी मुलायम ब्रश या कपड़े से गहनों पर लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इससे गहनों की चमक तुरंत लौट आती है।
बेसन और हल्दी का घरेलू नुस्खा: यह नुस्खा पारंपरिक तरीका है जो पहले के ज़माने में भी अपनाया जाता था। एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को गहनों पर लगाकर 5 मिनट तक छोड़ दें। फिर हल्के हाथ से रगड़ें और धो लें। सोना नए जैसा चमक उठेगा।
गर्म पानी और डिश वॉश से सफाई करें: एक बाउल में गर्म (उबलता नहीं) पानी लें और उसमें कुछ बूंदें डिश वॉश लिक्विड डालें। गहनों को 10–15 मिनट तक इसमें भिगोकर रखें। फिर ब्रश से हल्का रगड़ें और सूखे कपड़े से पोंछ लें। इससे गहनों की धूल, तेल और कालापन आसानी से हट जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
