Fridge Cleaning: 10 मिनट में साफ हो जाएगा फ्रिज, क्लीनिंग के लिए पांच टिप्स करें फॉलो, बनी रहेगी हाईजीन

how to clean fridge
X
फ्रिज की सफाई के आसान टिप्स।
Fridge Cleaning: फ्रिज को समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है। फ्रिज की गंदगी सेहत पर असर डाल सकती है। जानते हैं फ्रिज क्लीनिंग के टिप्स।

Fridge Cleaning: फ्रिज हमारी रसोई का अहम हिस्सा है, जो खाने-पीने की चीजों को ताज़ा और सुरक्षित रखने में मदद करता है। लेकिन अगर इसे नियमित रूप से साफ़ न किया जाए, तो यह बैक्टीरिया, बदबू और फंगस का अड्डा बन सकता है। समय-समय पर फ्रिज की सफाई न सिर्फ स्वच्छता के लिए ज़रूरी है, बल्कि यह उसकी कार्यक्षमता और जीवनकाल को भी बढ़ाता है।

अक्सर लोग फ्रिज को बस ऊपर-ऊपर से पोंछने तक ही सीमित रखते हैं, लेकिन एक अच्छी डीप क्लीनिंग सेहत और सेफ्टी दोनों के लिए ज़रूरी है। इसके लिए कुछ आसान लेकिन असरदार तरीकों को अपनाकर आप अपने फ्रिज को चमकदार, बदबू-रहित और व्यवस्थित रख सकते हैं।

फ्रिज क्लीनिंग के 5 टिप्स

फ्रिज को बंद करके और सामान निकालकर सफाई शुरू करें

फ्रिज की सफाई शुरू करने से पहले सबसे ज़रूरी है कि उसे बंद कर दें और सारा सामान बाहर निकाल लें। इससे बिजली की खपत भी रुकेगी और सफाई में कोई बाधा नहीं आएगी। सामान को बाहर निकालकर एक टब में रखें और ज़रूरत हो तो बर्फ या कूलर में रखें ताकि खराब न हो। अब फ्रिज के शेल्फ, ट्रे और डिब्बों को धीरे-धीरे बाहर निकालें।

साफ करने के लिए नेचुरल सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें

फ्रिज में केमिकल क्लीनर का उपयोग करने से गंध रह सकती है और ये खाने पर असर डाल सकते हैं। इसलिए सफाई के लिए घर में मौजूद नेचुरल चीज़ें जैसे बेकिंग सोडा और सफेद सिरका का इस्तेमाल करें। एक कप पानी में आधा कप सिरका मिलाएं और इससे अंदरूनी हिस्सों को पोंछें। इससे कीटाणु मरते हैं और फ्रिज में ताजगी बनी रहती है।

शेल्फ और ट्रे को गुनगुने पानी से धोएं

फ्रिज की ट्रे, बॉटल होल्डर और रैक को बाहर निकालकर हल्के गुनगुने पानी और डिश वॉश लिक्विड से धोएं। इन्हें सीधे गर्म पानी में न डालें क्योंकि वे टूट सकते हैं। धोने के बाद इन्हें सूखने के लिए साफ तौलिये पर रख दें। अच्छे से सूखने के बाद ही इन्हें वापस फ्रिज में लगाएं ताकि नमी की वजह से फंगस न पनपे।

फ्रिज के रबर गास्केट को नज़रअंदाज़ न करें

फ्रिज का दरवाज़ा बंद करने वाली रबर की सील यानी गास्केट अक्सर धूल और फफूंदी की चपेट में आ जाती है। इसे धोने के लिए पुराने टूथब्रश और हल्के साबुन का उपयोग करें। साफ करने के बाद सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछना न भूलें। गास्केट की सफाई से फ्रिज की कूलिंग क्षमता बनी रहती है और बदबू नहीं आती।

बदबू हटाने के लिए बेकिंग सोडा या कॉफी का इस्तेमाल करें

फ्रिज की दुर्गंध से निपटने के लिए रसायनों की जगह प्राकृतिक चीज़ें बेहतर होती हैं। एक कटोरी में बेकिंग सोडा या कुछ कॉफी बीन्स रखकर फ्रिज में रख दें। ये नमी और गंध को सोख लेते हैं और अंदर एक ताज़ा महक बनी रहती है। हर 10–15 दिन में इसे बदलते रहें। यह तरीका खासकर तब फायदेमंद होता है जब आप फ्रिज में लहसुन, मछली या प्याज़ जैसी चीजें रखते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story