Fridge Cooling: 15 साल पुराना फ्रिज भी जबरदस्त कूलिंग देगा, क्लीनिंग के 5 टिप्स आएंगे काम

फ्रिज क्लीनिंग के आसान टिप्स।
Fridge Cooling Tips: फ्रिज आज जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। फ्रिज जैसे-जैसे पुराना होने लगता है इसकी कूलिंग में कमी आ सकती है। खासतौर पर अगर फ्रिज 10-15 साल पुराना हो तो अक्सर लोग सोचते हैं कि अब यह रिपेयर या बदलना ही पड़ेगा। लेकिन सही देखभाल और समय-समय पर क्लीनिंग करके पुराना फ्रिज भी पहले जैसा ठंडा हो सकता है। असल में, गंदगी और धूल जमने से फ्रिज की कूलिंग पर असर पड़ता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका 15 साल पुराना फ्रिज भी स्मार्टली चले और जबरदस्त कूलिंग दे, तो क्लीनिंग और मेंटेनेंस के कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं। इनसे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि फ्रिज की लाइफ भी कई साल तक बढ़ जाएगी।
5 खास क्लीनिंग टिप्स करेंगी कमाल
कंडेंसर कॉइल्स की सफाई करें: फ्रिज के पीछे या नीचे लगे कॉइल्स पर धूल जमने से कूलिंग कम हो जाती है। हर 2-3 महीने में ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से इन्हें साफ करें। इससे ठंडी हवा बेहतर तरीके से सर्कुलेट होगी और फ्रिज जल्दी ठंडा करेगा।
रबर गैसकेट को वॉश करें: फ्रिज का दरवाजा पूरी तरह बंद हो, यह उसकी कूलिंग के लिए बहुत जरूरी है। दरवाजे पर लगी रबर स्ट्रिप (गैसकेट) अगर गंदी या ढीली हो जाए तो ठंडी हवा बाहर निकल जाती है। इसे गुनगुने पानी और साबुन से साफ करते रहें ताकि सीलिंग मजबूत बनी रहे।
फ्रिज के अंदरूनी हिस्से को डीप क्लीन करें: फ्रिज के अंदर रखे खाने से अक्सर बदबू और बैक्टीरिया पनप जाते हैं। महीने में एक बार फ्रिज को खाली करके बेकिंग सोडा या नींबू पानी से क्लीन करें। इससे न सिर्फ बदबू दूर होगी बल्कि कूलिंग इफेक्ट भी बेहतर होगा।
फ्रिज को ओवरलोड न करें: फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान भरने से हवा का फ्लो रुक जाता है और कूलिंग कम हो जाती है। हमेशा ध्यान रखें कि फ्रिज में जगह बनी रहे ताकि ठंडी हवा हर कोने तक जा सके।
डीफ्रॉस्ट जरूर करें: अगर आपका फ्रिज सिंगल डोर है तो बर्फ जमने पर तुरंत डीफ्रॉस्ट करें। बर्फ की मोटी परत कूलिंग को कमजोर कर देती है और ज्यादा बिजली खींचती है। नियमित डीफ्रॉस्ट करने से कूलिंग पावर बनी रहती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
