Switch Board: स्विच बोर्ड पर लगे हैं चिकनाई वाले काले जिद्दी दाग, 5 घरेलू तरीकों से करें सफाई, एकदम दिखेंगे नए

electric switch board cleaning tips
X

इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड की सफाई के टिप्स।

Switch Board Cleaning Tips: स्विच बोर्ड की सफाई करना चैलेंजिंग काम है। हालांकि कुछ घरेलू तरीकों की मदद से इसकी आसानी से सफाई की जा सकती है।

Switch Board Cleaning Tips: स्विच बोर्ड घर की दीवारों पर सबसे ज्यादा नज़र आने वाले हिस्सों में से एक होते हैं, जिन पर हम दिन में कई बार हाथ लगाते हैं। लेकिन समय के साथ इन पर गंदगी, धूल और उंगलियों के निशान जमने लगते हैं, जो धीरे-धीरे काले दागों में बदल जाते हैं। यह न सिर्फ देखने में गंदे लगते हैं बल्कि पूरे घर की सफाई को भी खराब दिखाते हैं।

स्विच बोर्ड पर जमी गंदगी को साफ करना बहुत लोगों को मुश्किल काम लगता है, लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों से इन्हें एकदम नया जैसा चमकाया जा सकता है। ये टिप्स न केवल प्रभावी हैं बल्कि सेफ और किफायती भी हैं। आइए जानते हैं कैसे आप कुछ साधारण चीज़ों की मदद से स्विच बोर्ड पर लगे काले दागों को आसानी से हटा सकते हैं।

टूथपेस्ट का कमाल

सफेद टूथपेस्ट सिर्फ दांतों को ही नहीं, बल्कि स्विच बोर्ड की सफाई में भी कमाल करता है। एक साफ कपड़े या पुराने ब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और दाग वाली जगह पर रगड़ें। फिर साफ गीले कपड़े से पोंछ दें। कुछ ही मिनटों में स्विच बोर्ड चमकने लगेगा।

बेकिंग सोडा और पानी का घोल

बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लीनर है जो जिद्दी दागों को हटाने में मदद करता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दागों पर लगाएं और मुलायम कपड़े से साफ करें। फिर सूखे कपड़े से पोछकर स्विच बोर्ड को ड्राई करें।

विनेगर और पानी का स्प्रे

सफेद सिरका (विनेगर) एक बेहतरीन डीसइनफेक्टेंट और क्लीनिंग एजेंट है। बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे स्विच बोर्ड पर छिड़कें और माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ दें। यह तरीका कीटाणु भी हटाता है और चमक भी लाता है।

लिक्विड डिटर्जेंट और गुनगुना पानी

हल्के लिक्विड डिटर्जेंट को गुनगुने पानी में मिलाकर मुलायम कपड़े की मदद से स्विच बोर्ड साफ किया जा सकता है। यह तरीका रोज़ाना की हल्की गंदगी के लिए प्रभावी है और इससे स्विच बोर्ड की सफेदी बनी रहती है।

माइक्रोफाइबर कपड़े का नियमित उपयोग

अगर आप स्विच बोर्ड को नियमित रूप से माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछते हैं तो गंदगी जमने से रोकी जा सकती है। हफ्ते में एक बार सिर्फ सूखे या हल्के गीले कपड़े से सफाई करने से दाग पड़ने की नौबत ही नहीं आती।

स्विच बोर्ड की सफाई कोई कठिन काम नहीं है, बस ज़रूरत है थोड़ी सी नियमितता और घरेलू नुस्खों की समझ की। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने घर की दीवारों को हमेशा चमकदार और स्वच्छ बनाए रख सकते हैं। स्विच बोर्ड की सफाई के पहले बिजली का मेन स्विच जरूर बंद करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story