Ceiling Fan Cleaning: सीलिंग फैन चुटकियों में होगा साफ, 4 आसान ट्रिक्स से काम बनेगा ईज़ी

सीलिंग फैन की सफाई के टिप्स।
Ceiling Fan Cleaning: त्योहारों का मौसम हो या घर की रोज़ की सफाई, सीलिंग फैन की सफाई हमेशा सबसे मुश्किल काम लगता है। ऊपर लटके पंखों पर जमा धूल और चिकनाई देखने में तो खराब लगती ही है, साथ ही कमरे की हवा को भी गंदा करती है। अक्सर लोग झाड़ू या सूखे कपड़े से पंखे साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन धूल चारों ओर उड़ जाती है। ऐसे में कुछ आसान घरेलू ट्रिक्स आपकी इस परेशानी को चुटकियों में हल कर सकती हैं।
सिर्फ कुछ मिनटों में बिना ज़्यादा मेहनत के आप अपने सीलिंग फैन को चमका सकते हैं। इसके लिए किसी महंगे क्लीनर या टूल की ज़रूरत नहीं, बल्कि घर में मौजूद आम चीज़ों से ही यह काम हो जाएगा। तो आइए जानते हैं वे 4 आसान तरीके जिनसे आपका फैन नए जैसा चमक उठेगा और सफाई भी झटपट हो जाएगी।
सीलिंग फैन साफ करने के ट्रिक्स
तकिए का कवर ट्रिक: यह तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इसके लिए एक पुराना तकिए का कवर लें और उसमें थोड़ा लिक्विड डिटर्जेंट स्प्रे करें। अब पंखे की एक-एक ब्लेड को कवर के अंदर डालकर धीरे से पोंछें। धूल कवर के अंदर ही जमा हो जाएगी और फर्श पर नहीं गिरेगी। यह तरीका झटपट और बिना गंदगी फैलाए सफाई करने के लिए सबसे बेस्ट है।
सिरके और बेकिंग सोडा का स्प्रे: अगर फैन पर चिकनाई जम गई है तो यह स्प्रे कमाल करता है। एक स्प्रे बोतल में आधा कप सिरका, आधा कप पानी और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसे फैन की ब्लेड पर स्प्रे करें और 5 मिनट बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें। इससे धूल और तेल दोनों साफ हो जाएंगे और फैन चमक उठेगा।
माइक्रोफाइबर कपड़े से ड्राई क्लीनिंग: अगर फैन पर ज़्यादा गंदगी नहीं है, तो माइक्रोफाइबर कपड़ा सबसे आसान विकल्प है। यह कपड़ा धूल को अपनी सतह से चिपका लेता है, जिससे उड़ती धूल की समस्या नहीं होती। हर हफ्ते एक बार इस तरह से फैन साफ करें ताकि धूल जमने ही न पाए।
वैक्यूम क्लीनर का उपयोग: आजकल के वैक्यूम क्लीनर में एक्सटेंशन पाइप मिलते हैं जिनसे ऊंचे फैन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। हल्की स्पीड पर फैन की ब्लेड्स और मोटर के आसपास की धूल खींच लें। यह तरीका तेज़, सेफ और बिना गंदगी फैलाए सफाई करने के लिए बेस्ट है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
