Parenting Tips: दूसरों से बात करने में झिझकता है बच्चा? 5 टिप्स अपनाएं, बूस्ट होगा कॉन्फिडेंस

child confidence increasing tips
X

बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के टिप्स।

Parenting Tips: कई बच्चों का कॉन्फिडेंस काफी लो होता है। ऐसे में कुछ तरीकों की मदद से इसे बढ़ाया जा सकता है।

Parenting Tips: कई बच्चे दूसरों से बात करने में झिझकते हैं, खासतौर से परिवार के लोगों से इतर। स्कूल, पार्टी या किसी रिश्तेदार के घर जहां भी उन्हें नए लोगों से मिलना होता है, वे चुपचाप एक कोने में बैठ जाते हैं। यह झिझक उनके आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकती है और धीरे-धीरे उनकी पढ़ाई और सामाजिक जीवन पर भी असर डाल सकती है।

पैरेंट्स अगर चाहें तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर बच्चों का यह डर और झिझक कम किया जा सकता है। सही माहौल, सही मोटिवेशन और थोड़ी-सी प्रैक्टिस से बच्चा आसानी से दूसरों के साथ बातचीत करना सीख सकता है।

बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाले टिप्स

घर पर बातचीत की प्रैक्टिस कराएं: बच्चे से रोज़ घर पर बातचीत करें। उसे कहानियां सुनाने, कविता पढ़ने या अपने दिन के अनुभव शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे उसकी बोलने की आदत मजबूत होगी और धीरे-धीरे वह दूसरों से भी सहज होकर बात करने लगेगा।

छोटे-छोटे टास्क दें: बच्चे को छोटे-छोटे काम जैसे दुकान से सामान पूछना या रिश्तेदारों को फोन पर नमस्ते कहना सिखाएं। यह छोटे कदम उसके आत्मविश्वास को धीरे-धीरे बढ़ाते हैं और झिझक कम करने में मदद करते हैं।

पॉजिटिव माहौल दें: बच्चे को हमेशा पॉजिटिव माहौल दें। उसकी छोटी-छोटी उपलब्धियों पर तारीफ करें। इससे बच्चा खुद को महत्वपूर्ण समझेगा और दूसरों से बात करने में उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

रोल-प्ले करवाएं: बच्चे के साथ अलग-अलग परिस्थितियों का रोल-प्ले करें, जैसे टीचर से बात करना, दोस्तों से मिलना या स्टेज पर खड़े होकर बोलना। यह प्रैक्टिस उसके अंदर झिझक को कम करती है और आत्मविश्वास को मजबूत बनाती है।

सोशल एक्टिविटी में शामिल करें: बच्चे को स्पोर्ट्स, डांस, म्यूजिक या ग्रुप एक्टिविटीज में शामिल करें। टीम वर्क और नए दोस्तों से मिलने के दौरान बच्चा खुद-ब-खुद खुलने लगेगा और उसकी झिझक खत्म हो जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story