How to Apply Henna: बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका क्या है? 6 सिंपल स्टेप्स में जानिए

henna apply on hairs balon me mehndi lagane ka sahi tarika
X

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका।

How to Apply Henna: फेस्टिवल के दौरान बालों को रंगने के लिए मेहंदी बहुत से लोग लगाते हैं। आइए जानते हैं बालों में मेहंदी अप्लाई करने का सही तरीका।

How to Apply Henna: बालों को मजबूती देने और नया रंग देने के लिए मेहंदी लगाना बहुत कॉमन है। केमिकल युक्त हेयर डाई और कलर के बजाय मेहंदी एक नेचुरल ऑप्शन है जो बालों को हेल्दी रखती है। बहुत से लोग मेहंदी सही तरीके से नहीं लगाते हैं। इस वजह से उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। आप कुछ स्टेप्स फॉलो कर आसानी से बालों में मेहंदी अप्लाई कर सकते हैं।

मेहंदी न सिर्फ बालों को खूबसूरत रंग देती है, बल्कि उन्हें जड़ से मजबूत बनाती है। यह बालों को नेचुरल शाइन, स्मूदनेस और डैंड्रफ से भी राहत देती है। मेहंदी लगाने की प्रक्रिया को सही तरीके से किया जाए तो यह आपके बालों के लिए प्राकृतिक टॉनिक का काम करती है।

मेहंदी लगाने की स्टेप बा स्टेप प्रोसेस

सही मेहंदी का चुनाव करें

बालों में मेहंदी लगाना है तो हमेशा शुद्ध और केमिकल-फ्री मेहंदी पाउडर का चुनाव करें। आप चाहें तो इसमें कॉफी पाउडर, आंवला पाउडर या चाय का पानी मिलाकर और भी बेहतर बना सकते हैं।

मेहंदी का पेस्ट तैयार करें

एक लोहे की कड़ाही में मेहंदी पाउडर डालें और उसमें नींबू का रस या दही मिलाएं। इसे रातभर भिगोकर रखें ताकि रंग अच्छे से निकल आए। चाहें तो इसमें कुछ बूंदे सरसों का तेल भी डाल सकते हैं, इससे बाल ज्यादा मुलायम बनते हैं।

बालों को धोकर सुखाएं

मेहंदी लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह शैम्पू कर लेना चाहिए। बालों को पूरी तरह से न सुखाएं बल्कि हल्का गीला रहने दें। इससे मेहंदी का असर बालों पर और अच्छा होता है।

मेहंदी को सही तरीके से लगाएं

बालों पर मेहंदी को सही तरीके से अप्लाई करना जरूरी है। इसके लिए बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटं। इसके बाद ब्रश या हाथों की मदद से जड़ों से सिरे तक मेहंदी लगाएं। ध्यान रखें कि हर हिस्से पर पेस्ट अच्छी तरह से लगे।

मेहंदी को सेट होने दें

मेहंदी लगाने के बाद बालों को शावर कैप से ढक दें और 2 से 3 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। आपके पास समय नहीं है तो आप इसे 1 घंटे बाद भी धो सकते हैं। ज्यादा गहरा रंग पाने के लिए इसे 4 घंटे तक भी रख सकते हैं।

धोने का तरीका

मेहंदी लगाने के बाद जब समय पूरा हो जाए तो बालों को सिर्फ पानी से धो लें। बालों से मेहंदी निकलने के बाद तुरंत शैम्पू का इस्तेमाल न करें। अगले दिन हल्का शैम्पू करके बाल साफ करें। बालों में नई चमक दिखने लगेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story