Hair Care Tips: किचन की 6 सुपरहिट चीजें, आपके बालों को कर सकती हैं काला

सफेद बालों को काला कैसे करें
X

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय (Image: Grok)

कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो किचन में मौजूद 6 घरेलू नुस्खे आपके बालों को प्राकृतिक रूप से काला, मजबूत और चमकदार बना सकते हैं.

कुछ लोगों के कम उम्र में सफेद बाल होने लगे हैं। ऐसे में कई लोग बाजार में मिलने वाले कलर या फिर डाई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप किचन में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल खराब हुए बिना काले हो सकते हैं। क्योंकि कई प्राकृतिक नुस्खे आपके बालों को चमकदार, मजबूत और काला बना सकते हैं।

आंवला

आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह न केवल बालों को सफेद होने से रोकता है, बल्कि उन्हें जड़ से मजबूत भी बनाता है। आंवले का तेल बालों में लगाने से नेचुरल काला रंग वापस आता है और बाल लंबे व घने होते हैं।

करी पत्ता

करी पत्ते में आयरन और बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे नारियल तेल में उबालकर लगाने से सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं. साथ ही यह बालों की जड़ों को पोषण देता है और झड़ना भी कम करता है।

प्याज का रस

प्याज का रस बालों के लिए किसी जादुई उपाय से कम नहीं है। इसमें मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं। हफ्ते में 2 बार प्याज का रस बालों की जड़ों पर लगाने से शानदार नतीजे मिल सकते हैं।

मेहंदी

मेहंदी बालों को रंग देने का नेचुरल तरीका है। इसमें नींबू और कॉफी पाउडर मिलाकर लगाने से बाल खूबसूरत गहरे भूरे और काले हो जाते हैं। मेहंदी न केवल रंग देती है, बल्कि बालों को मुलायम और शाइनी भी बनाती है।

काला तिल

काले तिल में आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। रोजाना काले तिल खाने से सफेद बालों को अंदर से काला करने में मदद मिलती है और बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है।

नींबू और नारियल तेल

नींबू और नारियल तेल का मिश्रण बालों के लिए एक परफेक्ट हेयर थेरेपी है। नींबू स्कैल्प को क्लीन करता है और डैंड्रफ हटाता है, वहीं नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूती और काला रंग देता है। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से सफेद बालों में काफी फर्क देखा जा सकता है।

बालों की समस्या का इलाज आपके घर के किचन में ही छुपा हुआ है। आंवला, करी पत्ता, प्याज का रस, मेहंदी, काला तिल और नींबू-नारियल तेल जैसे नुस्खे न केवल बालों को काला करते हैं, बल्कि उन्हें मजबूत और शाइनी भी बनाते हैं। तो अगली बार जब बालों को लेकर परेशान हों, तो इन घरेलू सुपरहिट चीजों को जरूर आजमाएं।

(Disclaimer): यह लेख केवल सामान्य जानकारी और घरेलू नुस्खों पर आधारित है। इसका उद्देश्य किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह देना नहीं है। बालों से जुड़ी गंभीर समस्या या एलर्जी की स्थिति में हमेशा किसी योग्य डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story