Toothpaste Uses: दांत ही नहीं चमकाता टूथपेस्ट, घर के 5 काम भी बना देता है आसान

टूथपेस्ट से घर के 5 काम बनेंगे आसान।
Toothpaste Uses: टूथपेस्ट हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का वह हिस्सा है, जिसके बिना सुबह की शुरुआत सोची भी नहीं जा सकती। दांत साफ करने के अलावा इसका इस्तेमाल आमतौर पर कहीं और नहीं किया जाता, लेकिन क्या आपको पता है कि यही टूथपेस्ट घर के कई मुश्किल और समय लेने वाले कामों को आसानी से कर सकता है?
दरअसल टूथपेस्ट में मौजूद हल्के एब्रसिव और क्लीनिंग एजेंट्स न सिर्फ दाग मिटाने में मदद करते हैं, बल्कि बदबू दूर करने और सतह को चमकाने में भी कारगर होते हैं। चाहे फर्नीचर की सफाई हो, किचन की चमक लौटानी हो या गैजेट्स को पॉलिश करना टूथपेस्ट एक बेहतरीन समाधान है।
टूथपेस्ट से 5 काम बनेंगे आसान
जूते और स्पोर्ट्स शूज़ को चमकाने के लिए: स्नीकर्स या स्पोर्ट्स शूज़ के सफेद किनारे जल्दी पीले पड़ जाते हैं। थोड़े-से टूथपेस्ट को ब्रश की मदद से रगड़ें और पानी से पोंछ दें। शूज़ नई जैसी चमक में नजर आएंगे।
किचन सिंक और टाइल्स के दाग हटाने में कारगर: सिंक पर जमे तेल, चाय या कॉफी के दाग टूथपेस्ट से आसानी से साफ हो जाते हैं। बस एक स्क्रबर पर टूथपेस्ट लगाकर रगड़ें और पानी से धो दें सतह फिर से चमक उठेगी।
मोबाइल स्क्रीन और मिरर पर पड़े हल्के स्क्रैच कम करें: हल्के खरोंच वाली सतह पर टूथपेस्ट की पतली परत लगाएं, हल्के हाथ से रगड़ें और साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे स्क्रैच काफी हद तक हल्के दिखने लगते हैं।
स्टील और सिल्वर के बर्तन पॉलिश करने में मददगार: पुराने स्टील या चांदी के बर्तन काले पड़ जाते हैं। टूथपेस्ट से रगड़ने पर ये फिर से साफ और चमकदार हो जाते हैं। यह एक आसान और किफायती तरीका है।
गंध हटाने में बेहद असरदार: प्याज, लहसुन या मछली काटने के बाद हाथों में बदबू आ जाती है। ऐसे में हाथों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट रगड़ें और पानी से धो लें। बदबू तुरंत दूर हो जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
