Home Remedies: शहद और कॉफी से मिलेगा इंस्टेंट ग्लो, बिना मेकअप के चमकेगा चेहरा

Home Remedies: शहद और कॉफी से मिलेगा इंस्टेंट ग्लो, बिना मेकअप के चमकेगा चेहरा
X
बिना मेकअप के पाएं इंस्टेंट ग्लो और दमकती स्किन, सिर्फ शहद और कॉफी जैसे आसान घरेलू उपायों से मिलेगा नेचुरल ग्लो।

Home Remedies: क्या आपके पास भी अचानक आने वाली पार्टी के लिए मेकअप का वक्त नहीं होता? या फिर आप चाहती हैं कि बिना मेकअप के भी चेहरा दमके और लोग पूछें, स्किन का राज क्या है? अगर जवाब हां है, तो ये जानकारी आपके लिए है। क्योंकि कभी-कभी खूबसूरती पाने के लिए महंगे पार्लर या ब्रांडेड प्रोडक्ट्स नहीं, बस आपकी रसोई में रखा शहद और कॉफी ही काफी होते हैं।

अक्सर लोग इंस्टेंट ग्लो के लिए तरह-तरह के प्रोडेक्ट लगाते हैं, लेकिन इससे साइड इफेक्ट हो सकता है। इसलिए हो सके तो आप घर पर बना कॉफी और शहद का पैक इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद के फायदे

नेचुरल मॉइस्चराइज़र है

स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है

एंटी-बैक्टीरियल है, पिंपल्स कम करता है

स्किन को डीप क्लीन करता है

कॉफी के फायदे

नेचुरल एक्सफोलिएटर है

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे चेहरा दमकने लगता है

डेड स्किन हटाता है

डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को हल्का करता है

कैसे बनाएं शहद और कॉफी फेस पैक

1 चम्मच कॉफी पाउडर

1 चम्मच शुद्ध शहद

दोनों को अच्छे से मिलाएं

साफ चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं

15 मिनट तक छोड़ दें

हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं

बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिखना अब सपना नहीं रहा। शहद और कॉफी जैसे घर में मौजूद आसान उपायों से आप मिनटों में पा सकती हैं इंस्टेंट फ्रेशनेस और नैचुरल ग्लो। अगली बार जब चेहरा थका हुआ लगे या कोई खास मौका सामने हो, बस इस पैक को लगाएं और देखने वालों को कहने दीजिए "तुम्हारी स्किन तो कमाल है! इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, क्योंकि ये पैक घर की चीजों से बनकर तैयार हो जाएगा।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपकी त्वचा में किसी तरह की समस्या है तो कुछ भी लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story