Homemade Scrub: घर की 5 चीजों से तैयार कर लें स्क्रब, स्किन में आएगा नेचुरल ग्लो

5 चीजों से घर में तैयार कर लें स्क्रब।
Homemade Scrub: सर्दियों में स्किन की चमक बनाए रखना आसान नहीं होता, खासकर जब धूल-मिट्टी और डलनेस चेहरे की रौनक कम कर देते हैं। मार्केट में कई तरह के स्क्रब मौजूद होते हैं, लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल्स कई बार स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों से बना स्क्रब आपकी त्वचा के लिए ज्यादा सुरक्षित और असरदार साबित हो सकता है।
इन्हीं घरेलू चीजों से बने स्क्रब आपकी स्किन को न सिर्फ एक्सफोलिएट करते हैं, बल्कि पिंपल्स, टैनिंग और ड्राईनेस को भी कम करते हैं। इनसे स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता है और चेहरे की रंगत भी निखरती है। आइए जानते हैं 5 ऐसे घरेलू स्क्रब, जिन्हें आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं और हर स्किन टाइप के लिए ये बेहतरीन माने जाते हैं।
घर पर तैयार करें 5 नेचुरल स्क्रब
चीनी और शहद का स्क्रब: चीनी एक नेचुरल एक्सफोलियेटर है जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को आसानी से हटाती है। इसमें शहद मिलाने से स्किन मॉइश्चराइज़ होती है और हेल्दी ग्लो आता है। एक चम्मच बारीक चीनी में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल काफी है।
कॉफी और एलोवेरा स्क्रब: कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं जो स्किन को टाइट और ब्राइट बनाते हैं। एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी देता है। एक चम्मच कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर स्क्रब तैयार करें और 3-4 मिनट मसाज कर लें। यह टैन और डलनेस हटाने में भी बेहद फायदेमंद है।
बेसन और दही का स्क्रब: बेसन सदियों से उजाला बढ़ाने और स्किन क्लीन करने के लिए इस्तेमाल होता आया है। दही स्किन को नैचुरली सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। यह स्क्रब ऑइली स्किन वालों के लिए बेस्ट है।
ओट्स और दूध का स्क्रब: ओट्स सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेहद अच्छा विकल्प है क्योंकि यह स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए एक्सफोलिएट करता है। इसमें दूध मिलाने से स्किन को पोषण मिलता है और ग्लो बढ़ता है। एक चम्मच ओट्स को दूध में भिगोकर चेहरे पर मसाज करें और 2 मिनट बाद धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल स्क्रब: मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी खींच लेती है। इसमें गुलाबजल मिलाने से स्किन फ्रेश, टाइट और ब्राइट दिखती है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह पिंपल्स और ऑयली स्किन की समस्याओं को कम करता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
