Winter Skin Care: चेहरे पर दिखने लगा है एजिंग का असर? इस नेचुरल फेस पैक से मिनटों में मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो!

how to make natural face pack
X

नेचुरल फेस पैक लाएगा ग्लो।

Winter Skin Care: उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन पर डलनेस होना आम है। ऐसे में कुछ नेचुरल फेस पैक से समस्या से राहत पाई जा सकती है।

Winter Skin Care: उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की चमक कम होना, झुर्रियां और ढीलापन आना एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन आज के प्रदूषित माहौल, अनियमित दिनचर्या और तनाव के कारण ये निशान जल्दी दिखने लगते हैं। स्किन पर डलनेस, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे एजिंग के शुरुआती संकेत हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने से स्किन जल्दी बूढ़ी दिखने लगती है।

ऐसे में हर कोई पार्लर जाने या महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने के बजाय, घर पर नेचुरल तरीके से ग्लो पाना चाहता है। आज हम बता रहे हैं एक ऐसा घरेलू फेस पैक, जो स्किन को अंदर से पोषण देकर झुर्रियों को कम करता है और चेहरे पर नेचुरल रेडियंस लाता है। यह पैक पूरी तरह हर्बल है और इसे तैयार करना बेहद आसान है।

नेचुरल फेस पैक के लिए जरूरी सामग्री

  • 2 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 2 चम्मच दही
  • एक चुटकी हल्दी

फेस पैक बनाने का तरीका

सबसे पहले एक साफ बाउल में बेसन डालें। फिर उसमें दही, शहद, नींबू का रस, गुलाब जल और हल्दी मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें ताकि एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए। ध्यान रखें कि पैक न तो बहुत गाढ़ा हो और न ही बहुत पतला। इन सभी चीजों में मौजूद नेचुरल एंजाइम्स, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को टाइट करने, झुर्रियों को कम करने और चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।

फेस पैक लगाने की विधि

चेहरा धोकर साफ करें और हल्के हाथों से यह पैक पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आंखों के आसपास का हिस्सा छोड़ दें। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से चेहरा नेचुरल ग्लो से खिल उठेगा।

फेस पैक के फायदे

झुर्रियों को कम करे: बेसन और हल्दी में मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन को टाइट करते हैं और फाइन लाइन्स को कम करते हैं।

ग्लोइंग स्किन दे: शहद और दही स्किन को डीप मॉइस्चराइज़ करते हैं, जिससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है।

टैनिंग और डलनेस घटाए: नींबू और गुलाब जल स्किन टोन को हल्का करते हैं और टैनिंग को दूर करते हैं।

स्किन को बनाए हेल्दी: इस पैक में मौजूद नैचुरल इंग्रेडिएंट्स स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और डेड स्किन हटाते हैं।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story