Dry Hair Remedies: रुखे बालों को मुलायम बनाने में मदद करेंगी 5 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका

Home remedies to soften dry hair
X

रूखे बालों को मुलायम बनाने वाली चीजें।

Dry Hair Remedies: बाल अगर रुखे हैं तो इन्हें मुलायम बनाना ज्यादा मु्श्किल नहीं है। कुछ चीजों की मदद से इन्हें सॉफ्ट और शाइनी बना सकते हैं।

Dry Hair Remedies: धूप, धूल, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की वजह से आजकल बालों का रूखा और बेजान होना आम समस्या बन गई है। शैम्पू करने के बाद भी अगर बाल उलझे रहें, चमक गायब हो जाए और हाथ फेरते ही खुरदुरापन महसूस हो, तो यह साफ संकेत है कि बालों को पोषण की जरूरत है।

अच्छी बात यह है कि रुखे बालों के लिए महंगे ट्रीटमेंट या सैलून जाने की जरूरत नहीं। आपकी रसोई और घर में मौजूद कुछ आसान चीजें ही बालों को दोबारा मुलायम, चमकदार और हेल्दी बना सकती हैं। बस जरूरी है सही तरीका और नियमित इस्तेमाल।

नारियल तेल

नारियल तेल रूखे बालों के लिए सबसे भरोसेमंद उपाय माना जाता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचाते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए हल्का गुनगुना नारियल तेल लेकर हफ्ते में 2 बार स्कैल्प और बालों में मालिश करें। कम से कम 1 घंटे बाद शैम्पू करें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है और रूखेपन को कम करता है। अब ताजा एलोवेरा जेल निकालकर बालों की लंबाई में लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।

दही और शहद

दही बालों को सॉफ्ट बनाता है, जबकि शहद नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर बालों पर लगाएं। 20-25 मिनट बाद धो लें।

अंडा

अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को मजबूती और स्मूदनेस देता है। 1 अंडा फेंटकर उसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। बालों पर लगाकर 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धोएं।

केला और दूध

केला रूखे और फ्रिज़ी बालों को मुलायम बनाने में बेहद असरदार है। पके केले को मैश कर उसमें थोड़ा दूध मिलाएं। इस पैक को बालों में लगाकर 30 मिनट बाद धो लें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story