Home Remedies for Hair Lice: बारिश में जुएं बन गए मुसीबत? छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे

बालों में होने वाले जुएं से पाएं छुटकारा
X

बालों से जुएं हटाने के असरदार उपाय (Image: Grok)

Home Remedies for Hair Lice: बारिश के मौसम में बालों के जुएं भगाने के लिए आसान घरेलू उपाय, जो सुरक्षित होने के साथ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं हैं।

Home Remedies for Hair Lice: कुछ लड़कियों या महिलाओं को बारिश के मौसम में जुएं हो जाते हैं. ये जुएं बैक्टीरिया और वायरस की वजह से फैलते हैं, इनकी वजह से कई समस्यों से जुझना पड़ता है। हालांकि, बाजार में कई चीजें मिलती हैं, लेकिन वे हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए आज हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बताएंगे, जोआपके बालों होने वाले जुएं भगाने में मदद कर सकते हैं.

बता दें, ये समस्या अगर छोटे बच्चों को हो जाए तो काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप इस उपयों को आसानी से उनपर ट्राय कर सकती हैं। क्योंकि न तो इसे लगाने से बाल खराब होते हैं और न ही टूटते हैं। इसके अलावा जुएं भी जल्द से जल्द ठीक हो जाते हैं।

जुएं हटाने के आसान उपाय


नींबू और लौंग का इस्तेमाल

नींबू और लौंग जुएं भगाने में बहुत असरदार है।

  • आधा नींबू काटें।
  • ़उसमें 4 लौंग डाल लें।
  • इसे बालों में लगा लें।
  • नींबू की ताजगी और लौंग की खुशबू जुएं सहन नहीं कर पाते।

तुलसी के पत्ते और पानी

  • 1 कप पानी में तुलसी के पत्ते डालकर उबालें।
  • इसे ठंडा कर स्प्रे बोटल में भर लें।
  • बालों के चारों ओर छिड़काव करें।
  • यह तरीका न सिर्फ जुएं भगाता है, बल्कि बालों को साफ भी कर देता है।

लहसुन का घोल

  • 5 लहसुन की कलियां कुचलकर 1 कप पानी में डालें।
  • इसे 2 घंटे रखकर छान लें।
  • बालों में अच्छी तरह से स्प्रे करें।

शहद और पानी का मिश्रण

  • 1 चम्मच शहद और 1 कप पानी।
  • इसे एक कटोरी में रखकर जुएं को attract करें।
  • जुएं शहद की ओर आएंगी और फंस जाएंगी।
  • यह तरीका बच्चों के लिए भी सुरक्षित है।

बालों को साफ रखें

  • सबसे ज्यादा जरूरी है कि, आपके बाल गंदे नहीं होना चाहिए।
  • इसके लिए आप हफ्ते में 2 बाल शैंपू करना न भूलें।
  • बाल धोने के बाद नींबू को कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बरसात का मौसम में अंगर जुएं आपके बालों में आ जाते हैं तो न इन आसान घरेलू नुस्खों और सही तरह से सफाई को अपनाकर आप अपने बालों को सुरक्षित रख सकते हैं। नींबू, लौंग, तुलसी, लहसुन और शहद जैसे प्राकृतिक उपाय न केवल असरदार हैं, बल्कि बालों के लिए बेहतरीन रहते हैं।

(Disclaimer): यह जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और घरेलू उपायों को देखते हुए दी गई है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, इसलिए किसी भी समस्या के गंभीर होने पर कृपया योग्य चिकित्सक से बातचीत किए बिना कुछ भी इस्तेमाल न करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story