Home Remedies: फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने का आसान तरीका, जानिए कैसे मिलेगी राहत

फंगल इन्फेक्शन की दिक्कत दूर करने के उपाय
X

फंगल इन्फेक्शन के लिए घरेलू उपाय (Image: Grok) 

Home Remedies: फंगल इन्फेक्शन से राहत पाने के लिए अपनाएं फिटकरी का आसान और असरदार घरेलू उपाय। जानिए ये आपकी समस्या हो किसस तरह से ठीक करता है।

मौसम मे बदलाव, पसीना, नमी और धूल-मिट्टी से भरा वातावरण फंगल इन्फेक्शन को तेजी से बढ़ावा देता है। खासकर गर्मी और बरसात के मौसम में शरीर के कुछ हिस्सों, जैसे कि अंडरआर्म्स, कमर, जांघों और उंगलियों के बीच, लाल चकत्ते, खुजली और जलन की समस्या आम हो गई है। यह फंगल इन्फेक्शन सिर्फ तकलीफदेह नहीं, बल्कि शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई या घर की अलमारी में रखी एक सादी सी चीज इस समस्या का सरल और असरदार इलाज हो सकती है?

हम बात कर रहे हैं फिटकरी की, ये केवल पानी को शुद्ध करने या शेविंग के बाद इस्तेमाल करने के लिए नहीं है, बल्कि इसके एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण इसे फंगल इन्फेक्शन के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय बनाते हैं। इसलिए हम जानेंगे कि, फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है और कैसे फिटकरी के माध्यम से आप इस परेशानी से राहत पा सकते हैं।

फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है

फंगल इन्फेक्शन त्वचा पर होने वाला एक सामान्य संक्रमण है, जो फंगस के कारण होता है। यह गीले या नमी वाले हिस्सों में तेजी से फैलता है। इसके लक्षणों में खुजली, लाल चकत्ते, जलन, त्वचा का छिलना और बदबू शामिल हैं।

फिटकरी कैसे करती है काम?

फिटकरी में एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो संक्रमण पैदा करने वाले फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को सुखाने का काम करती है जिससे नमी कम होती है और फंगल ग्रोथ रुक जाती है।

फिटकरी पानी से धुलाई

एक चम्मच फिटकरी को गर्म पानी में घोल लें। इस पानी से प्रभावित जगह को दिन में दो बार धोएं। यह तरीका खुजली और जलन से तुरंत राहत देता है।

फिटकरी पाउडर का प्रयोग

फिटकरी को तवे पर हल्का भून लें और पाउडर बना लें। इसे प्रभावित जगह पर दिन में एक-दो बार हल्के हाथों से लगाएं। यह नमी सोखने में मदद करता है और फंगल को फैलने से रोकता है।

फिटकरी और नारियल तेल

फिटकरी पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे रात में सोने से पहले प्रभावित हिस्से पर लगाएं और सुबह धो लें। यह तरीका त्वचा को मॉइस्चर भी देगा और संक्रमण को भी रोकेगा।

सावधानियां बरतना जरूरी है

  • फिटकरी का प्रयोग बाहरी हिस्से में ही करें
  • यदि त्वचा पर जलन बढ़े तो प्रयोग बंद कर दें
  • बच्चों पर इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें

फिटकरी एक सस्ती, आसान और असरदार घरेलू उपाय है जो फंगल इन्फेक्शन से राहत दिला सकती है। नियमित साफ-सफाई और सावधानी के साथ अगर फिटकरी का सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो यह आपकी त्वचा को संक्रमण से सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा सकती है। प्राकृतिक चीजों की शक्ति को अपनाएं और रसायनों से दूर रहकर स्वास्थ्यमंद विकल्प चुनें।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको स्किन एलर्जी ज्यादा है तो डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story