Skin Care Tips in Winter: चेहरे को चमकाने के लिए घरेलू नुस्खे आजमाएं, नहीं लगाना पड़ेगा सीरम!

सर्दियों में चेहरे को कैसे चमकाएं (Images: grok)
Skin Care Tips in Winter: क्या आप जानती हैं कि आपकी रसोई में ही ऐसे चमत्कारी घरेलू नुस्खे मौजूद हैं, जिनसे आपकी स्किन बिना किस प्रोडक्ट के भी ग्लो करने लगती है? इन घरेलू तरीकों से आप अपनी त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे मुलायम, चमकदार और हेल्दी बना सकती हैं।
सर्दियों में त्वचा क्यूं होती है ड्राई?
सर्दियों की ठंडी हवाएं त्वचा की नैचुरल ऑयल लेयर को कम कर देती हैं। हीटर का लगातार इस्तेमाल, कम पानी पीना और धूप की कमी भी त्वचा को डिहाइड्रेट कर देता है।
चेहरे को चमकाने के लिए घरेलू उपाय
मलाई और हल्दी
मलाई (मिल्क क्रीम) त्वचा को गहराई तक मॉइश्चर देती है, जबकि हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं।
- 1 चम्मच ताजी मलाई
- एक चुटकी हल्दी
- कुछ बूंदें गुलाबजल
- इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी से धो लें।
- त्वचा फौरन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगती है।
शहद और एलोवेरा जेल
शहद त्वचा में नमी लॉक करता है, जबकि एलोवेरा त्वचा को ठंडक और पोषण देता है।
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- इन्हें मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाएं।
- चेहरे की ड्राइनेस कम होती है और स्किन नैचुरल ब्राइट दिखती है।
कच्चे दूध से करें क्लीनिंग
कच्चा दूध एक बेहतरीन क्लींजर है और विंटर में बेहद काम आता है।
- कॉटन में कच्चा दूध लेकर चेहरे पर लगाएं
- 5 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें
- मृत त्वचा हटती है, स्किन पोर्स साफ होते हैं और चेहरा नेचुरली चमकने लगता है।
केला और दही
केला स्किन को डीप मॉइश्चर देता है और दही त्वचा को मुलायम बनाता है।
- 1 पका हुआ केला
- 1 चम्मच दही
- मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट में धो लें।
- चेहरे की रूखापन दूर होता है और स्किन प्लम्प दिखती है।
नारियल तेल से स्किन थेरेपी
- नारियल तेल एक नैचुरल नाइट मॉइश्चराइजर है।
- सोने से पहले कुछ बूंदें नारियल तेल लेकर चेहरे पर मसाज करें
- रातभर लगा रहने दें
- सुबह उठकर त्वचा सुपर-सॉफ्ट और ग्लोइंग महसूस होगी।
सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें
कई लोग सोचते हैं कि सर्दियों में धूप कम होती है, इसलिए सनस्क्रीन की जरूरत नहीं। लेकिन UV किरणें मौसम नहीं देखतीं।
- बाहर निकलने से 15 मिनट पहले SPF 30+ लगाएं
- हर 3 घंटे बाद दोबारा अप्लाई करें
- त्वचा टैन और एजिंग से बची रहती है।
सर्दियों में घर के ये आसान नुस्खे न सिर्फ स्किन को गहराई तक पोषण देते हैं, बल्कि आपकी नैचुरल ब्यूटी को भी निखारते हैं। इन टिप्स को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें और बिना किसी महंगे सीरम के पाएं चमकती, मुलायम और स्वस्थ त्वचा।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको स्किन एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
