Dry Skin Care: ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज़ करेंगे 5 घरेलू नुस्खे, सर्दी में भी चमकेगी त्वचा

ड्राई स्किन की देखभाल के घरेलू तरीके।
Dry Skin Care: सर्दियों में त्वचा का रूखापन सबसे आम समस्या बन जाता है। ठंडी हवा, कम नमी और गर्म पानी का इस्तेमाल हमारी स्किन की नेचुरल मॉइश्चर लेयर को खत्म कर देता है। नतीजा चेहरा फीका दिखने लगता है, रूखी लाइन्स दिखने लगती हैं और स्किन खिंची-खिंची सी महसूस होती है। ऐसे में बाजार के महंगे मॉइश्चराइज़र हमेशा कारगर नहीं होते, क्योंकि उनमें अक्सर केमिकल्स और आर्टिफिशियल प्रीज़र्वेटिव्स शामिल होते हैं।
घर में मौजूद कुछ साधारण चीजें आपकी ड्राई स्किन के लिए नेचुरल मॉइश्चराइज़र का काम कर सकती हैं। ये नुस्खे न सिर्फ त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं, बल्कि स्किन को हेल्दी ग्लो भी प्रदान करते हैं।आइए जानते हैं वो 5 घरेलू नुस्खे जो आपकी स्किन को इस सर्दी में भी मुलायम, ग्लोइंग और हाइड्रेटेड बनाए रखेंगे।
5 तरीकों से ड्राई स्किन की करें केयर
नारियल तेल - नेचुरल डीप मॉइश्चराइज़र
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा की ड्राईनेस को तुरंत कम करके स्किन की ऊपरी लेयर में नमी बनाए रखते हैं। इसे रात में चेहरे और शरीर पर हल्के हाथों से मसाज करके लगाएं। यह स्किन को रिपेयर करता है और नैचुरल ग्लो बढ़ाता है।
एलोवेरा जेल - स्किन को शांत और हाइड्रेट करे
एलोवेरा में हाइड्रेटिंग और हीलिंग गुण मौजूद होते हैं। ताज़ा एलोवेरा जेल को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो दें। यह ड्राई पैच कम करता है, रेडनेस घटाता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। रोजाना लगाने से स्किन में मॉइश्चर रिटेंशन बेहतर होता है।
शहद - प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट
शहद स्किन में नमी खींचकर उसे लॉक करता है। यह एंटी-बैक्टीरियल भी है, इसलिए ड्राई और डैमेज्ड स्किन के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसे सीधे चेहरे पर लगाएं या दही में मिलाकर पैक बनाएं। 15 मिनट बाद धो दें—स्किन तुरंत मुलायम महसूस होगी।
दही - स्किन को पोषण और कूलिंग इफेक्ट
दही में लैक्टिक एसिड और विटामिन्स होते हैं जो ड्राई और डल स्किन को रिवाइव कर देते हैं। दही को सीधे चेहरे पर लगाएं या बेसन में मिलाकर मास्क तैयार करें। इससे स्किन की नमी वापस आती है और पोर भी क्लीन रहते हैं।
बादाम तेल - विटामिन E से भरपूर
बादाम तेल स्किन की गहराई तक जाकर मॉइश्चर प्रदान करता है। इसमें मौजूद विटामिन E फाइन लाइन्स को कम करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। नहाने के बाद हल्के गीले शरीर पर इसे लगाने से नमी लंबे समय तक रहती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
