Cracked Lips: सर्दियों में ही क्यों फटते लगते हैं होंठ? 5 होम रेमेडीज से पाएं परेशानी से निजात

Natural ways to heal dry lips
X
होंठ फटने के कारण और होम रेमेडीज़।
Cracked Lips: सर्दी का मौसम शुरू होते ही कई लोग होंठों के फटने की शिकायत करने लगते हैं। जानते हैं ऐसा होने की वजह और परेशानी से निजात पाने के घरेलू उपाय।

Cracked Lips: सर्दियों की ठंडी हवा और कम नमी भले ही मौसम को सुखद बना देती हो, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा और होंठों पर पड़ता है। ठंड बढ़ते ही होंठ सूखने, खिंचने और फटने लगते हैं, जिससे मुस्कुराना भी दर्दनाक हो जाता है। लोग अक्सर बार-बार लिप बाम लगाते हैं, लेकिन राहत कुछ ही घंटों तक रहती है।

अगर आप भी सर्दियों में फटे होंठों से परेशान हैं, तो अब चिंता छोड़ दें। कुछ आसान घरेलू उपायों से आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं। ये उपाय न सिर्फ होंठों को नरम और गुलाबी बनाएंगे, बल्कि उन्हें लंबे समय तक मॉइश्चराइज भी रखेंगे। चलिए जानते हैं कि आखिर होंठ फटने की असली वजह क्या है और कौन-से 5 होम रेमेडीज आपके काम आएंगे।

सर्दी में होंठ फटने की वजह

विंटर सीजन में होंठों का फट जाना एक आम समस्या होती है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस परेशानी से दो-चार होते नजर आते हैं। असल में होंठों की त्वचा बेहद पतली होती है, जिसमें ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते, इसलिए ठंडी और सूखी हवा इन्हें जल्दी डिहाइड्रेट कर देती है। इसके चलते होंठ फटने लगते हैं।

होठों फटने के लिए होम रेमेडीज़

नारियल तेल से करें डीप मॉइश्चराइजिंग: नारियल तेल में मौजूद प्राकृतिक फैटी एसिड होंठों को गहराई से पोषण देते हैं। दिन में 2-3 बार हल्का-सा नारियल तेल लगाएं। यह होंठों को सूखने से बचाता है और उनमें नैचुरल ग्लो लाता है। रात में लगाने से सुबह तक होंठ नरम बने रहते हैं।

शहद और नींबू का नेचुरल पैक: शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण और नींबू में विटामिन सी होता है। एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर होंठों पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। इससे होंठों की डेड स्किन हटेगी और उनका रंग निखरेगा।

घी या मक्खन का इस्तेमाल: घी सदियों से स्किन के लिए प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र माना गया है। खासकर सर्दियों में एक बूंद घी होंठों पर लगाना बेहतरीन उपाय है। यह होंठों की दरारें भरता है और उन्हें कोमल बनाता है।

शुगर स्क्रब से हटाएं डेड स्किन: एक चम्मच शक्कर में थोड़ा शहद या जैतून तेल मिलाकर हल्के हाथों से होंठों पर रगड़ें। इससे सूखी और मरी हुई त्वचा निकल जाएगी और नए सेल्स बनने लगेंगे। ध्यान रखें, स्क्रब के बाद मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं।

एलोवेरा जेल से पाएं सॉफ्टनेस: एलोवेरा जेल में सूजन कम करने और नमी बनाए रखने के गुण होते हैं। रोज़ाना रात में ऐलोवेरा जेल होंठों पर लगाएं। इससे ठंड के असर से बचाव होगा और होंठ हेल्दी व मुलायम रहेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story