Hair Care Tips: बालों को काला करने का देसी नुस्खा, इस तरह करें इस्तेमाल

Hair Care Tips: बालों को काला करने का देसी नुस्खा, इस तरह करें इस्तेमाल
X
बालों को काला, घना और चमकदार बनाने के लिए अपनाएं दादी मां के देसी नुस्खे। आंवला और मेहंदी जैसे प्राकृतिक उपायों से पाएं केमिकल-फ्री खूबसूरत बाल।

बचपन की वो यादें जब दादी अपने हाथों से बालों में मेहंदी और आंवला लगाती थीं, आज भी ताजा हैं। वो कहती थीं, "केमिकल से नहीं, प्रकृति की चीजों से जो रंग चढ़ता है, वो टिकता भी है और सेहतमंद भी होता है।"आज के समय में जहां हर तरफ हेयर डाई और कलर की भरमार है, वहीं बालों का झड़ना, सफेद होना और रुखापन आम समस्या बन चुकी है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल फिर से काले, घने और चमकदार दिखें तो एक बार फिर से उस देसी नुस्खे की ओर लौटिए, जो पीढ़ियों से आजमाया जा रहा है।

बालों को काला करने का घरेलू उपाय

आंवला– 2 बड़े चम्मच

भृंगराज पाउडर– 1 बड़ा चम्मच

मेहंदी पाउड – 2 बड़े चम्मच

नारियल का तेल– 3 बड़े चम्मच

नींबू का रस– 1 छोटा चम्मच

पानी– आवश्यकतानुसार

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले एक लोहे की कड़ाही लें

उसमें आंवला, भृंगराज और मेहंदी पाउडर डालें

अब थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें

इस मिश्रण को रातभर ढककर रख दें

अगली सुबह इसमें नारियल का तेल और नींबू का रस मिलाएं

तैयार पेस्ट को बालों की जड़ों तक अच्छे से लगाएं

इसे 1 घंटे तक सू खने दें और फिर धो लें

इसे हफ्ते में 1 बार जरूरी लगाएं

इस उपाय के फायदे

आंवला बालों सफेद बालों को काला करने में मदद करता है

भृंगराज बालों की जड़ों को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है

मेहंदी बालों को नरम, चमकदार और रंग में गहराई देती है

नींबू स्कैल्प को साफ करता है और डैंड्रफ से बचाता है

प्राकृतिक नुस्खों आपको कभी नुकसान नहीं पहुंचाते। अगर आप अपने बालों को बिना नुकसान पहुंचाए गहराई से काला और स्वस्थ बनाना चाहते हैं, तो ये देसी नुस्खा जरूर अपनाएं।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ते हैं या बेजान हो गए हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story