Herbal Sindoor: पूजा के लिए 5 चीजें मिलाकर तैयार करें हर्बल सिंदूर, सालभर आएगा काम

how to make herbal sindoor
X

घर पर हर्बल सिंदूर बनाने का तरीका।

How to Make Herbal Sindoor: आप अगर भगवान को सिंदूर चढ़ाते हैं, तो इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। हर्बल चीजों से तैयार ये सिंदूर कैमिकल फ्री रहेगा।

How to Make Herbal Sindoor: धार्मिक कार्यों के लिए सिंदूर का विशेष महत्व होता है। देवी-देवताओं की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाना शुभ और मंगलकारी माना जाता है। लेकिन बाज़ार में मिलने वाले सिंदूर में अक्सर केमिकल और रंग मिलाए जाते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। यही वजह है कि आजकल लोग घर पर नेचुरल और हर्बल सिंदूर बनाने की चाहत रखने लगे हैं।

हर्बल सिंदूर न केवल सुरक्षित होता है, बल्कि इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली जड़ी-बूटियां और प्राकृतिक तत्व पूजा को और भी पवित्र बना देते हैं। इसे घर पर तैयार करना बहुत आसान है और खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह के केमिकल की मिलावट नहीं होती। आइए जानते हैं पूजा के लिए हर्बल सिंदूर बनाने का तरीका।

हर्बल सिंदूर बनाने के लिए सामग्री

  • हल्दी की गांठ - 100 ग्राम
  • चूना - 1 छोटा चम्मच
  • कुमकुमी फूल (अगर उपलब्ध हो) - 2-3
  • गुलाब जल - 2-3 बड़े चम्मच
  • देसी घी - 1 छोटा चम्मच
  • सूती कपड़ा - 1 टुकड़ा

हर्बल सिंदूर बनाने का तरीका

हर्बल सिंदूर बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। इसे आसान विधि अपनाकर तैयार किया जा सकता है। हर्बल सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी की गांठों को अच्छे से धोकर सुखा लें। जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे लोहे के सिल-बट्टे या ग्राइंडर पर पीस लें और बारीक पाउडर बना लें। यह पाउडर हर्बल सिंदूर का बेस तैयार करेगा।

अब हल्दी पाउडर में बहुत थोड़ी मात्रा में चूना मिलाएं। चूना हल्दी के साथ कैमिकल प्रोसेस करके इसे लाल रंग में बदल देता है। ध्यान रखें कि चुना ज्यादा न डालें, वरना सिंदूर का रंग गहरा हो सकता है और यह पूजा के लिए सही नहीं रहेगा।

मिश्रण में गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें और अच्छे से मिक्स करें। गुलाब जल से सिंदूर में हल्की खुशबू आती है और यह लंबे वक्त तक टिकता भी है। अब इसमें थोड़ा सा देसी घी मिलाएं, जिससे सिंदूर सॉफ्ट हो जाएगा और इसे आसानी से लगाया जा सकेगा।

अगर आपके पास कुमकुमी फूल उपलब्ध हो तो उसे सुखाकर बारीक पीस लें और सिंदूर में मिलाएं। इससे रंग और भी गाढ़ा और आकर्षक हो जाएगा। यह पूरी तरह से प्राकृतिक और शुभ माना जाता है।

तैयार मिश्रण को सूती कपड़े पर फैलाकर हल्का सुखा लें। जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे कांच या पीतल की डिब्बी में स्टोर कर लें। अब आपका शुद्ध और हर्बल सिंदूर पूजा के लिए तैयार है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story