Healthy Bajra Cookies Recipe: बिना ओवन के बनाएं ग्लूटेन-फ्री बाजरा नानखटाई कुकीज़, जानें हेल्दी रेसिपी

ग्लूटेन फ्री बाजरा नानखटाई कुकीज़ बनाने की आसान रेसिपी।
Healthy Bajra Cookies: अगर आप चाय के साथ चाय को और भी मजेदार बनाना चाहते हैं तो ट्राय करें ये हेल्दी ग्लूटेन-फ्री बाजरा नानखटाई कुकीज़। ज्वार, बेसन के आटे, गुड़ और घी से बनी ये कुकीज़ स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।
आवश्यक सामग्री (Ingredients)
- ज्वार का आटा – 1 कप
- बेसन (चना आटा) – 1/3 कप
- घी – 1/3 कप
- गुड़ – 1/3 कप
- बेकिंग पाउडर – 1 टीस्पून
- नमक – चुटकी भर
- इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
बनाने की विधि (Step-by-Step)
स्टेप 1: सबसे पहले एक बाउल में घी और गुड़ डालकर अच्छे से फेंट लें, जब तक कि मिश्रण हल्का और क्रीमी न हो जाए।
स्टेप 2: अब ज्वार का आटा, बेसन, बेकिंग पाउडर और नमक को छानकर इस मिश्रण में मिला लें।
स्टेप 3: इलायची पाउडर डालें और आटा गूंधकर छोटे-छोटे कुकीज़ का आकार दें।
स्टेप 4: इन कुकीज़ को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
स्टेप 5: अब एक कच्चे लोहे का तवा या डोसा तवा गरम करें और आंच धीमी कर दें।
स्टेप 6: कुकीज़ को अप्पे पैन में डालें, ढककर 20–25 मिनट तक धीमी-मध्यम आंच पर पकाएं।
स्टेप 7: तैयार होने के बाद इन्हें 30 मिनट तक ठंडा होने दें और फिर कुरकुरी नानखटाई का मज़ा लें।
सर्विंग टिप्स (Serving Tips)
- इन कुकीज़ को गर्म दूध या चाय के साथ सर्व करें।
- आप चाहें तो ऊपर से पिस्ता या बादाम से गार्निश भी कर सकते हैं।
- आप इन्हें एयरटाइट कंटेनर में रखकर कई दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।
– काजल सोम
