Hartalika teej Mehndi Designs: सिर्फ 10 मिनट में रचाएं खूबसूरत मेहंदी, ट्राई करें ये सिंपल डिजाइन

Hartalika teej 2025 Mehndi Designs
Hartalika teej Mehndi Designs: आज हरतालिका तीज का पर्व है। यह त्योहार हर साल भाद्रपद शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती है और भगवान शिव और माता पार्वती की खास पूर्जा-अर्चना करती हैं, ताकि उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बीते। तीज के मौके पर मेहंदी का खास महत्व होता है।
इसलिए व्रत करने वाली सभी महिलाएं आज के दिन हाथों में शगुन की मेहंदी जरूर लगाती हैं। लेकिन यदि आप घर के काम और अपने बिजी शेड्यूल के कारण अभी तक मेहंदी नहीं लगा पाई है, तो चिंता की बात नहीं। हम यहां लाएं मेहंदी के कुछ सिंपल और सुंदर डिजाइन, जिन्हें आप सिर्फ 10 मिनट में हाथों में रचा सकती हैं। लास्ट मिनट में मेहंदी लगाने के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है। आइए देखें।

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन
तीज के मौके के लिए गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन परफेक्ट है। इन्हें लगाने में बेहद कम लगता है और यह हाथों में रचने के बाद काफी सुंदर लगते हैं। इन्हें बनाने के लिए सबसे पहले एक गोला बनाए फिर उसके आस-पास चकरी डिजाइन बनाते हुए पूरे फूल को मेहंदी से फिल करें। इस तरह आप महज 10 मिनट मे सुंदर मेहंदी रचा सकती हैं।


बेल मेहंदी डिजाइन
इसके अलावा आप इस तरह की बेल मेहंदी पैटर्न भी ट्राय कर सकती हैं। यह मेंहदी काफी सिंपल और खूबसूरत है, जिसे बनाने के लिए सिर्फ आपको पहले एक लाइन खींचने जिसके बीच में छोटा सा कमल का फूल बनाना है। ऐसे ही हाथ में दो-तीन लाइन खींचकर कमल का फूल बनाएं। आखिरी में ऊंगलियों में सिंपल मेहंदी भर सकती है, यह फिर अपनी कला दिखाकर कैरी डिजाइन भी बना सकती हैं।


