Teej Makeup Tips: तीज पर ब्यूटीफुल दिखने के लिए आजमाएं ये 5 मेकअप टिप्स, पाएं ग्लोइंग और रॉयल लुक

Teej Makeup Tips
Teej Makeup Tips: हरतालिका तीज के दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। इस मौके पर महिलाएं खुद को सजाने के लिए पारंपरिक ड्रेस और मेकअप का भी सहारा लेती हैं। आप भी जरूर चाहेंगी कि आज ऐसा मेकअप करें कि खिली-खिली नजर आएं। आपके पूरे लुक को संवारने में मेकअप बड़ा रोल निभाता है आपने चाहे जो भी ड्रेस पहनी हो अगर आपने मेकअप अच्छा किया है तो आप सबसे ज्यादा सुंदर दिखेंगी।
अगर आपको परफेक्ट तरीके से मेकअप करना नहीं आता तो आप इस खास दिन के लिए मेकअप आर्टिस्ट से भी मेकअप करवा सकती हैं। हालांकि अगर आप यहां बताए जा रहे स्टेप्स फॉलो करेंगी तो परफेक्ट मेकअप लुक पाएंगी। इसके लिए मेकअप स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं।
1. फेस को करें क्लीन
सबसे पहले सादे पानी से फेस वॉश करें। इसके बाद मॉयश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी स्किन रूखी नहीं होगी और बेजान नहीं लगेगी। इससे आपका मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा।
2. यूज करें प्राइमर-फाउंडेशन
प्राइमर स्किन को सॉफ्ट बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकने के लिए काफी कारगर होता है। इसके बाद अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का यूज भी जरूर करें।
3. अप्लाई करें लाइट लिपस्टिक
अगर आपने लाल या हरे रंग की कोई भी ड्रेस जैसे साड़ी, सूट वियर किया है तो उसके साथ आप लाइट कलर की लिपस्टिक का चयन करें। लाइट कलर लिपस्टिक आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी को डीसेंट और बहुत सुंदर लुक देगी। साथ ही लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिप लाइनर लगाना ना भूलें। इससे होंठों की शेप नजर आएगी और लिपस्टिक भी ज्यादा देर तक टिकी रहेगी।
4. आंखों का मेकअप हो डार्क
आपके पूरे लुक को चार चांद लगाती हैं आपकी खूबसूरत आंखें। इसे खूबसूरत दिखाने के लिए सबसे पहले आप आंखों पर आईशैडो लगाएं। उसके बाद आईलाइनर और मस्कारा लगाएं। आईशैडो अपने ड्रेस के मैचिंग या कंट्रास्ट कलर में लगाएं। लास्ट में आंखों में काजल के दो-तीन कोट लगाएं।
5. फूलों का लगाएं गजरा
आपने साड़ी पहनी हो या लहंगा इस पर आप जो भी हेयरस्टाइल बनाएं उस पर गजरा जरूर लगाएं। गजरा आप ओरिजिनल फूलों का ही लगाएं। मोंगरे के फूल और गुलाब के फूल से बना गजरा आपको संदुर दिखाएगा और आपके चारों तरफ खुशबू से महका भी देगा। साथ ही अगर आप अपने हेयर को खुला रखना चाहती हैं तो आप बाजार से हेयर एसेसरीज बालों में लगा सकती हैं। इस लुक में आप नई नवेली दुल्हन जैसी दिखेंगी।
(मेकअप आर्टिस्ट तरन्नुम खान से बातचीत पर आधारित)
