Hartalika Teej 2025 Saree Design: तीज पर इस बार ट्राई करें ये गुलाबी साड़ी, पतिदेव भी देख बोलेंगे-Wow

Hartalika Teej 2025 beautiful Pink Saree Design
X

Hartalika Teej 2025 beautiful Pink Saree Design 

हरितालिका तीज 2025 का त्योहार नजदीक है। ऐसे में यदि आप अभी तक सोच रही है कि इस बार आप तीज पर क्या पहनें, जिससे आप सबसे सुंदर और अलग दिखें, तो पिंक कलर की यह खूबसूरत साड़ी जरूर ट्राय करें।

Hartalika Teej 2025 Saree Design: हरितालिका तीज 2025 का त्योहार नजदीक है। इस दिन महिलाएं सोलह-श्रृंगार करके अपने पतियों की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास करती हैं। तीज के खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि इस बार सबसे खास और अलग दिखने कि क्या पहनें तो गुलाबी रंग की साड़ी पहन सकती हैं, गुलाबी रंग काफी सुंदर और आकर्षक लगता है, जो तीज के लिए एकदम बेस्ट है। आइए देखें हरतालिका तीज के लिए चुनिंदा गुलाबी रंग की साड़ी के सुंदर डिजाइन।


ट्रेडिशनल साउथ इंडियन साड़ी

यह साड़ी काफी सुंदर है। लाइट पिंक कलर पहनकर आप बहुत ही ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक पा सकती हैं। मिक्स कॉटन फैब्रिक (Cotton Saree for Teej) होने के कारण यह पहनने में आसान होती है और इसकी प्लेट्स भी आसानी से बन जाती हैं।


ऑर्गेंजा साड़ी हैव ब्लॉज के साथ (Organza Saree In Pink)

ऑर्गेंजा साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। यह हल्की, आरामदायक और बेहद स्टाइलिश होती हैं। गुलाबी रंग में यह साड़ी तीज के अवसर पर बेहद एस्थेटिक लुक देती है और पारंपरिक के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देती है।


सिल्क रानी पिंक साड़ी
रानी गुलाबी रंग महिलाओं पर खूब फबता है। खासतौर तीज-त्यौहार पर इस रंग को पहनने से खूबसूरती में चार-चांद लग जातें है। सिल्क फैब्रिक की साड़ी (Silk Saree for Festival) न सिर्फ रॉयल लुक देती है, बल्कि त्योहारों के लिए परंपरा और ट्रेंड का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होती है। यह साड़ी हरितालिका तीज जैसे पारंपरिक मौके पर एक परफेक्ट चॉइस है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story