Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर सुहागिनें पैरों में जरूर लगाएं आलता, देखें 10+ सुंदर डिजाइन

Hartalika Teej 2025 Alta Design
Hartalika Teej 2025 Alta Design: सुहागनें महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत इस बार 26 अगस्त 2025 को रखेंगी। इस खास पर्व पर सुहागनें भागवान शिव और माता पार्वती की पूजा -अर्चना करती है और उनसे अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। तीज के खास मौके पर श्रृंगार का विशेष महत्व होता है, जिसमें महावर या आलता लगाना एक खास परंपरा है।
सभी महिलांए तीज के मौके पर सुहाग की निशानी आलता को पैरों नें जरूर लगाती है, इससे न केवल पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लगता है बल्कि यह एक शुभ शगुन भी माना जाता है। अगर आप भी इस तीज पर अपने पैरों को खास अंदाज़ में सजाना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं 10+ सुंदर और ट्रेंडी आलता डिज़ाइन्स, जो आपके पारंपरिक लुक को बनाएंगे और भी खास।


चांद आलता डिजाइन
चांद डिजाइन वाला आलता पैरों में बेहद खूबसूरत लगता है। इसे लगाना काफी आसान है। इसे लगाने के लिए सबसे पहले पैरों की एड़ी और तलवे में बेल बनाएं और ऊंगलियों को अच्छे से फिल करें। आखिरी में पैरों के बिल्कुल सेंटर में चांद का पैटर्न बनाएं।


बंगाली आलता डिजाइन
बंगाली आलता पैटर्न काफी खूबसूरत लगते हैं, इससे पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। इन्हें बनाने के लिए आपको लाल आलते के साथ सफेद रंग का कलर या लिक्विड कुमकुम से सुंदर पैटर्न बनाएं। इससे आपकी पैरों की सुदंरता निखर कर दिखेगी। हालांकि इन्हें बनाने में थोड़ा समय अधिक लग सकता है लेकिन यदि आपको सुंदर और सबसे खास दिखना है, तो यह आलता जरूर ट्राय करें।



सिंपल और मिनीमल आलता डिजाइन
अगर आप सिंपल और मिनीमल आलता डिजाइन चाहती है, तो नीचे दिए गए पैटर्न को ट्राय कर सकती है। इसके लिए सिर्फ आपको सिंदूरी लाल रंग का माहवर लेना है, फिर पैरों में थोड़ी सी हल्दी लगाकर आलता से सिंपल पैरों के तलबे पर बेल बनाएं और पैरों के ठीक बीच में गोल टिक्की बनाएं।


