Hariyali Teej 2025: तीज पर माधुरी दीक्षित की हरी साड़ी लुक अपनाएं, हर अंदाज में दिखें सबसे खास

हरियाली तीज 2025 पर पहनें माधुरी दीक्षित जैसी हरी साड़िया
X

हरियाली तीज 2025 पर पहनें माधुरी दीक्षित जैसी हरी साड़िया

हरियाली तीज के खास मौके पर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की हरे रंग की साड़ियां और लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये आपको स्टाइल के साथ खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक भी देगा।

Hariyali Teej 2025 Green Saree Look: हरियाली तीज का पर्व हर साल सावन के महीने में महिलाओं के लिए खास उमंग और उत्साह लेकर आता है। इस दिन खास तौर पर हरे रंग की साड़ी पहनने की परंपरा है जिसे सौभाग्य, समृद्धि और हरियाली का प्रतीक माना जाता है। अगर आप इस बार अपने तीज लुक को थोड़ा और खास बनाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के स्टाइलिश ग्रीन साड़ी लुक्स से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता।

माधुरी दीक्षित का फैशन सेंस हमेशा से क्लासिक, एलिगेंट और ट्रेडिशनल रहा है। आइए नज़र डालते हैं उनके कुछ शानदार ग्रीन साड़ी लुक्स पर, जो इस हरियाली तीज के लिए आपके स्टाइल को और भी खास बना सकते हैं:

1. एमराल्ड सिल्क एलिगेंस


माधुरी का यह डार्क ग्रीन रेशमी साड़ी लुक सिल्वर जरदोजी वर्क से सजा हुआ है, जो उन्होंने एक खूबसूरत जाल एंब्रॉयडरी वाले हाफ स्लीव ब्लाउज़ के साथ पहना है। यह लुक तीज की पारंपरिक पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है।

2. टील पैठानी चार्म


माधुरी ने यह टील ग्रीन पैठानी साड़ी क्लासिक मराठी अंदाज़ में कैरी की है। इससे उनका लुक बेहद शालीन और रॉयल दिख रहा है जो पारंपरिक अवसरों पर परफेक्ट लगता है।

3. सीक्विन शीयर ग्लैमर


इस गहरे हरे रंग की ट्रांसपेरेंट सीक्विन साड़ी में माधुरी ने ग्लैमर का तड़का लगाया है। स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ यह लुक शाम की तीज पार्टी के लिए शानदार है।

4. टील और ऑरेंज सिल्क फ्यूजन


टील और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन वाली यह सिल्क साड़ी माधुरी के ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देती है। यह रंगों का मेल हरियाली तीज के उत्साह और खुशियों को बखूबी दर्शाता है।

5. सटल गोल्डन एक्सेंट्स


इस प्लेन लेकिन रॉयल ग्रीन साड़ी में माधुरी ने हल्की गोल्डन बॉर्डर के साथ एलिगेंस को डिफाइन किया है। ग्रीन और गोल्ड का यह मेल दिन की पूजा के लिए एक परफेक्ट और ग्रेसफुल चॉइस है।

6. नीयन ग्रीन शिफॉन ब्लूम


फूलों की कढ़ाई वाली यह हल्की नीयन ग्रीन शिफॉन साड़ी बेहद फ्रेश और समर फ्रेंडली है। स्लिवलेस ब्लाउज़ और फ्लोरल बेल्ट डिटेल इसे मॉडर्न और स्टाइलिश बनाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story