Ganesh Chaturthi 2025: गणेश महोत्सव आज से शुरू, इन मैसेज और फोटो से भेजें अपने दोस्तों को शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी पर इन मैसेज और फोटो से भेजें अपने दोस्तों को शुभकामनाएं।
Ganesh Chaturthi 2025: आज (27 अगस्त 2025) से देशभर में गणेश महोत्सव 2025 का आरंभ हो चुका है। यह पर्व भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और अगले 10 दिनों तक गणपति बाप्पा की पूजा-अर्चना, भक्ति गीतों और झांकियों के साथ पूरे जोश से मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की बधाई देना चाहते हैं? तो यहां हम लाए हैं कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश और फोटो, जिन्हें आप WhatsApp, Facebook या Instagram पर भेजकर इस पर्व की खुशी को और भी खास बना सकते हैं। तो सभी के साथ मिलकर बोले- "गणपति बाप्पा मोरया!

गणेश चुतर्थी पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश (Ganesh Chaturthi 2025 Wishes)
1. आओ सब मिलकर करें स्वागत गणराज का,
सज गया है हर द्वार, हर घर का आंगन।
भक्ति में डूबे हर भक्तगण बस,
बोले "गणपति बाप्पा मोरया!"
मंगलमूर्ति मोरया!

2. गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा उनका सबसे प्यारा है।
जिस पर भी आती है इनकी छाया,
उसका जीवन संवर जाता है।
गणपति बाप्पा मोरया!

3.विघ्नहर्ता के दर पे सिर झुकाते हैं,
हर दुख अपने दिल से मिटाते हैं।
गणपति बाप्पा का नाम लेते ही,
हर राह में फूल खुद-ब-खुद बिछ जाते हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणेश चुतर्थी 2025 के लिए क्वॉट्स
- भगवान गणेश आपको सुख, सफलता और समृद्धि प्रदान करें। आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- भगवान गणेश की कृपा से आपके जीवन में शांति, आनंद और धन-समृद्धि आए। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
- इस गणेश चतुर्थी पर, मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान गणेश हमारे सारे दुःख दूर करें, खुशियाँ बढ़ाएं और हम सभी पर अपनी कृपा बरसाएं। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
- कामना करता हूँ कि आपकी खुशियाँ उतनी ही बड़ी हों जितनी बड़ी गणेश जी की भूख, जीवन उतना ही लंबा हो जितनी लंबी उनकी सूंड, और हर पल उतना ही मीठा हो जितने मीठे उनके लड्डू – जो आपके जीवन को आनंद से भर दें।
- भगवान गणेश की दिव्य कृपा से आपको शाश्वत आनंद और शांति मिले, वे आपको बुराई और पापों से बचाएं, और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
- भगवान गणेश की दिव्य उपस्थिति आपको सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे।
- भगवान विनायक आपके जीवन की सभी बाधाओं को दूर करें और आपको हर कदम पर सफलता की ओर मार्गदर्शन दें। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर आइए हम भगवान गणेश की सच्चे मन से पूजा करें और प्रार्थना करें कि वे सारी बुराई और दुखों का नाश करें। गणपति बाप्पा मोरया!
