Happy Dussehra 2025: दशहरा की हार्दिक बधाई... दोस्तों को भेजें विजयदशमी पर ये खास शुभकामना संदेश-फोटो

Happy Dussehra 2025
X

Happy Dussehra 2025

Happy Dussehra 2025: आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मैके पर आपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश, फोटो और quotes।

Happy Dussehra 2025: देशभर में आज यानी 2 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जिसे हर साल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध किया था। साथ ही इस दिन को देवी दुर्गा पर पर महिषासुर की विजय का प्रतीक भी माना जाता है।

इसलिए हर साल देशभर में जगह-जगह रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों में आग लगाई जाती है। दशहरा की सुबह से ही लोग अपने सगे-संबंधियों को बधाई देना शुरू कर देते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को विजयदशमी की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां चुन कर मैसेज भेज सकते हैं। देखें खास शुभकामना संदेश- फोटो और quotes।


Happy Dussehra Wishes In Hindi:

  • भगवान राम की कृपा से आपके जीवन में शांति, साहस और खुशियाँ बनी रहें। आपको दशहरे की ढेरों शुभकामनाएँ!
  • इस पावन अवसर पर आपकी सभी चिंताएँ रावण की तरह जलकर राख हो जाएँ। आपको दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ!
  • दशहरे की यह भावना आपको हर चुनौती को पार करने और नए आरंभ को अपनाने की प्रेरणा दे। हैप्पी विजयादशमी!
  • यह दशहरा आपके जीवन को खुशियों, सकारात्मकता और सफलता से रोशन करे। आपको और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएँ!
  • अच्छाई की जीत और सच्चाई की राह पर चलते हुए विजय का जश्न मनाएँ। दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Dussehra 2025 Quotes:

  • दशहरा हमें सिखाता है कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न लगे, अंततः जीत अच्छाई की ही होती है।
  • जो रावण हम बाहर जलाते हैं, वही हमारे भीतर की बुराइयाँ हैं।
  • विजयादशमी पर अच्छाई की ओर बढ़ाया गया हर कदम हमें जीत के और करीब ले जाता है।
  • साहस डर की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि सही के लिए लड़ने का संकल्प है।
  • केवल रावण के पतन का ही नहीं, अपने भीतर के राम के उदय का भी उत्सव मनाओ।





WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story