Happy Dhanteras Wishes: धनतेरस पर मां लक्ष्मी और कुबेर के आशीर्वाद से भरी रहे झोली, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Happy Dhanteras 2025 Wishes in Hindi
X

happy dhanteras

आज धनत्रयोदशी यानी धनतेरस 2025 का पावन पर्व है, जो पूरे देश में जोरो-शोरो के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में अपने दोस्तों को भेजें प्यार भरें शुभकामना संदेश, जो इस पावन पर्व को बना देंगे यादगार। यहां देखें लेटेस्ट बधाई मैसेज और फोटो।

Happy Dhanteras 2025 Wishes: आज (18 अक्टूबर) देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस शुभ दिन से ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होती है। इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है, ताकि घर में सुख-समृध्दि बनी रहे है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोने-चांदी के आभूषण या कोई अन्य चीज खरीदना काफी शुभ माना जाता है, जिसकी परंपरा सालों से चली आ रही है।

कहा जाता है कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी (धनतेरस) पर समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि हाथ में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसीलिए हर साल यह पर्व मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग अपने करीबियों और नाते-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते है और उन्हें सुख-समृध्दि और वैभव के इस पावन अवसर की बधाई देते है, ताकि उनपर माता लक्ष्मी और कुबेर जी का आर्शीवाद बना रहा है। ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन शुभकामना संदेश बता रहे हैं, जिन्हें आप इंस्टा स्टोरी, व्हाट्सऐप स्टेट्स या फिर फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।




धनतरेस पर अपनों को भेजें ये प्यार-भरें बधाई संदेश

1. आपके घर में सुख-समृध्दि का बास हो। मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की कृपा आप पर सदैव बनी रहे हैं और आपके घर के भण्डार धन और खुशियों से भरे रहे। हैप्पी धनतेरस।

2. इस धनतेरस आपके सारे कष्ट दूर हो जाएं। आपके जीवन में सुख-शांति और समृध्दि बने रहे है। आप सदैव ऊंचाई के नए शिखर छूए यही मां लक्ष्मी और कुबरे जी से प्रार्थना है। हैप्पी धनतरेस 2025।

3. धन की वर्षा हो, खुशियों का आगाज हो।

माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि का आपके घर वास हो।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. इस धनतरेस जीवन में हो खुशियों की वृध्दि

घर में आए धन, धान्य और समृध्दि।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. हैप्पी धनतरेस 2024!

धन, धान्य, वैभव और खुशियों के इस पर्व धनतेरस की खूब-खूब बधाई।








6. शुभ धनतेरस!

सुख-शांति व समृध्दि की मंगलमयकामनाओं के साथ आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

7. माता लक्ष्मी और कुबेर जी की कृपा से आपके जीवन में सुख और समृध्दि बनी रहे है।

धनतरेस की हार्दिक शुभकामनाएं।

8. आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां लक्ष्मी का निवास सदैव आपके घर में बना रहे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story