Choti Diwali Wishes: छोटी दिवाली पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश-फोटो, देखते ही खिल उठेंगे चेहरे

Happy Choti Diwali Wishes
X

Happy Choti Diwali Wishes

आज छोटी दिवाली 2025 है। कई लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। यहां से आईडिया लेकर आप भी अपने दोस्तों को भेजें खास संदेश।

Choti Diwali Wishes: आज (19 अक्टूबर 2025) रविवार को देशभर में छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। यह त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है। इसे रूप चौदस, नरक चौदस या नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और तरह-तरह की मिठाई और पकवान बनाए जाते हैं। साथ ही लोग अपने करीबियों को छोटी दिवाली की बधाई भेजते हैं। आप भी अपने दोस्तों को खास संदेशों के जरिए छोटी दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आइए देखें लेटेस्ट मैसेज और फोटो।

छोटी दिवाली के बधाई संदेश


1. सोने का रथ चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके परिवार को दिवाली की बधाई।
हैप्पी छोटी दिवाली 2025।


2. धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दिवाली आपके लिए बहुत खास हो।
शुभ दीपावली।


3. झिलमिल दीपों की आभा से प्रकाशित,
ये दिवाली आपके घर आंगन में आए,
धन-धान्य सुखस समृध्दि और ईश्वर
का अन्नत आर्शीवाद लेकर आए।
हैप्पी छोटी दिवाली।

4. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हीं सू अपने
सब यूंही मुस्कुराते रहें।
शुभ दीवाली।

5. चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा,
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का अरमान है हमारा।
शुभ दीपावली।


व्हाट्सऐप पर भेजें ये शुभकामना संदेश

  • जिस तरह दीपक हमारे घरों को रोशन करते हैं उसी तरह छोटी दिवाली की खुशियाँ और शुभ संदेश आपके हृदय को आनंद और शांति से भर दें
  • छोटी दिवाली हमें सिखाती है कि प्रकाश हमेशा अंधकार पर दयालुता क्रोध पर और शांति अशांति पर विजय पाती है
  • इस छोटी दिवाली आइए हम अपने हृदय में करुणा का दीप जलाएं और प्रेम व एकता की भावना को अपनाएं
  • छोटी दिवाली की सुंदरता हमें यह याद दिलाती है कि हमारे जीवन में दयालुता कृतज्ञता और आनंद का होना कितना आवश्यक है
  • इस छोटी दिवाली चलिए कुछ समय निकालकर जीवन के उजले पहलुओं को देखें और अपने परिवार व दोस्तों के प्रेम का आनंद लें



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story