Turmeric For Skin: हल्दी में 2 चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाएं, नेचुरल ग्लो देखते ही बनेगा

haldi face pack with milk and honey skin care tips
X

हल्दी फेस पैक बनाने की सिंपल विधि।

Turmeric For Skin: स्किन ग्लो के लिए हल्दी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इसमें कुछ चीजें मिलाने से इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं।

Turmeric For Skin: हमारे देश में सदियों से हल्दी का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जाता रहा है। हल्दी का उबटन स्किन से बैक्टीरियल इन्फेक्शन खत्म करने के साथ नया ग्लो लेकर आता है। हल्दी नेचुरल नुस्खा है जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। आप हल्दी में अगर दूध और शहद को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें तो त्वचा की चमक दोगुना हो सकती है।

बता दें बाजार में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है। लेकिन कई बार इनके कैमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में हल्दी का देसी नुस्खा अपनाकर आप इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं। हल्दी का ये फेस पैक स्किन को अंदर से हेल्दी और सॉफ्ट बनाता है।

हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 बड़ा चम्मच दूध
  • 1 छोटा चम्मच शहद

हल्दी का फेस पैक बनाने और अप्लाई का तरीका

हल्दी का फेस पैक आपकी स्किन की पुरानी चमक को लौटा सकता है। इसे तैयार करना भी बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक टी स्पून हल्दी डालें। इसमें दूध और शहद डालकर अच्छे से मिलाएं। मिश्रण को स्मूद पेस्ट जैसा बना लें।

हल्दी फेस पैक लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से हल्के फेस वॉश से क्लीन कर लें। इसके बाद हल्के हाथों से पोछ लें। अब तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर ब्रश या उंगलियों की मदद से समान रूप से लगाएं।

हल्दी फेस पैक लग जाने के बाद इसे 20 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें। इससे हल्दी फेक पैक में मौजूद प्रॉपर्टीज स्किन के अंदर अच्छी तरह से उतर सकेंगी। तय समय के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें। इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगा लें।

हल्दी फेस पैक लगाने के फायदे

  • चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
  • पिंपल्स की समस्या कम होने लगती है।
  • चेहरे पर मौजूद डेड स्किन हटती है।
  • धूप की वजह से होने वाली टैनिंग कम होती है।
  • उम्र की वजह से होने वाली झुर्रियों में कमी आती है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story