Hair Care: डेंड्रफ और रूखे बालों से हो गए परेशान? घर पर बनाएं चावल-मेथी हेयर रिंस, बाल रहेंगे क्लीन-फ्रेश

Natural Hair Rinses for shiny Hair
X

Natural Hair Rinses for shiny Hair 

बदलते मौसम में बालों का ध्यान ना रखने पर हेयर फॉल, डेंड्रफ की समस्या होने लगती है। इनसे बचने के लिए शैंपू के बाद बालों की नेचुरली रिंस (धोना) करना जरूरी है। यहां आपको बता रहे हैं रिंसिंग के कुछ घरेलू उपाय।

Hair Care: हर महिला चाहती है, उसके बाल सिल्की-सॉफ्ट हों। लेकिन बदलते मौसम, प्रदूषण और खराब खान-पान के कारण बालों की चमक और मजबूती धीरे-धीरे कम होने लगती है। ऐसे में शैंपू के बाद कुछ आसान और प्राकृतिक रिंस का इस्तेमाल करके बालों को स्मूद, शाइनी और हेल्दी बनाया जा सकता है। ये सभी रिंस घर पर आसानी से तैयार हो जाते हैं।

एप्पल साइडर विनेगर रिंस: एक कप एप्पल साइडर विनेगर को दो कप पानी में मिलाएं। शैंपू करने के बाद इस मिश्रण से अपने बालों को धोएं। यह रिंस स्कैल्प के पीएच स्तर को ठीक करता है, डेंड्रफ और खुजली दूर करता है, बालों की उलझन खोलकर बालों के क्यूटिकल्स को सील करके उन्हें स्मूद और शाइनी बनाता है। यह रिंस बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर और शैंपू का काम करता है। यह रिंस बालों और स्कैल्प को डीप क्लीन भी करता है।

चावल के पानी का हेयर रिंस: चावल को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें, फिर पानी को छान लें। शैंपू करने के बाद इस पानी से अपने बालों को धोएं। चावल का पानी प्रोटीन से भरपूर होता है, यह बालों को मजबूती देता है और उन्हें सिल्की और शाइनी बनाता है।

ग्रीन टी हेयर रिंस : 2 से 3 कप पानी में ग्रीन टी डालकर उबाल लें और फिर छान लें। छानने के बाद इस पानी से अपने बालों को शैंपू के बाद रिंस करें। यह बालों के टेक्सचर को सुधारने में मदद करता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को फ्रिज फ्री और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।

ब्लैक टी हेयर रिंस: इस रिंस को बनाने के लिए पानी में ब्लैक टी डालकर उबालें और फिर छानकर ठंडा कर लें। बालों को शैंपू करने के बाद उन्हें इस चाय के पानी से रिंस करें और फिर साफ पानी से बालों को धो लें। यह बालों को प्राकृतिक चमक देता है और उन्हें गहरा रंग देने में भी मदद करता है। चाय में टैनिंस होते हैं, जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाते हैं।

नीबू-शहद हेयर रिंस: नीबू और शहद का मिश्रण बालों के लिए अत्यंत फायदेमंद होता है। नीबू में मौजूद विटामिन-सी होता है, यह स्कैल्प का पीएच संतुलित करता है और बालों में नेचुरल शाइन और मजबूती लाता है। शहद बालों को नमी प्रदान करता है। इस हेयर रिंस को बनाने के लिए एक नीबू का रस और दो चम्मच शहद मिलाकर नॉर्मल पानी में मिलाएं। बालों को शैंपू से धोने के बाद इस मिश्रण से बालों को अच्छी तरह से रिंस करें।

मेथी पानी हेयर रिंस: रात भर भिगोई मेथी के पानी को बाल धोने के बाद रिंस करें। यह डेंड्रफ को कम करता है और बालों को स्मूद बनाता है।

एलोवेरा हेयर रिंस: एलोवेरा जैल, बालों के लिए अत्यंत फायदेमंद होता है। एलोवेरा जैल को पानी में मिलाकर रिंस करने से बालों में नमी बरकरार रहती है और वे मुलायम हो जाते हैं। इसके प्रयोग से बालों में प्राकृतिक चमक आती है।

गुलाब जल हेयर रिंस: गुलाब जल से बालों को रिंस करने से बालों में फ्रेशनेस और खुशबू आती है। यह स्कैल्प को कूलिंग इफेक्ट भी देता है।

पुदीना हेयर रिंस: पुदीने के पत्तों का रस, बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह रिंस बालों को ताजगी और चमक प्रदान करने के लिए यह बहुत ही अच्छा होता है। एक मुट्ठी पुदीना के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर पानी को छान कर ठंडा कर लें। इसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। इस पानी से बालों को रिंस करने पर बालों में ताजगी और चमक आती है।

रोजमेरी हेयर रिंस: रोजमेरी बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है। एक कप पानी में एक चम्मच रोजमेरी के पत्ते डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर इस मिश्रण से बालों को रिंस करें। रोजमेरी का यह हेयर रिंस बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है।

करी पत्ते हेयर रिंस: करी पत्ते, बालों के लिए अत्यंत अच्छे होते हैं। एक मुट्ठी करी पत्तों को पानी में उबाल लें और पानी के ठंडा होने पर इससे बालों को शैंपू करने के बाद रिंस करें। इससे बालों में चमक और मजबूती आएगी। इतना ही नहीं, अगर आपके बाल सफेद हो रहे होंगे, तो इस हेयर रिंस का नियमित प्रयोग करने से यह समस्या भी कम होगी।



(ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी से बातचीत पर आधारित)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story