Hair Care Home Remedies: नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह लाल फूल, थम जाएगी हेयर फॉल की रफ्तार!

hair care with home made hair oil
X

बालों को मजबूती देने वाला देसी हेयर ऑयल। (Image-AI)

Hair Care Home Remedies: बालों का झड़ना एक कॉमन समस्या बन चुकी है। इस परेशानी को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।

Hair Care Home Remedies: बालों का झड़ना इन दिनों आम समस्या बन चुकी है। तेजी से बदलती लाइफस्टाइल, खानपान और तनाव इसके लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार है। कई बार महंगे हेयर प्रोडक्ट्स भी इस परेशानी को नहीं रोक पाते। ऐसे में प्राकृतिक घरेलू उपाय सबसे प्रभावशाली और सस्ते साबित होते हैं। नारियल तेल और गुड़हल के फूलों से बना घरेलू हेयर ऑयल बालों की जड़ों को मजबूत कर सकता है और गिरते बालों की समस्या को जड़ से कम करता है।

नारियल तेल लंबे समय से बालों के पोषण और मजबूती के लिए इस्तेमाल होता रहा है। वहीं, गुड़हल यानी हिबिस्कस एक ऐसा फूल है जो बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने और हेयर फॉल को कंट्रोल करने में बेहद असरदार है। इन दोनों को मिलाकर तैयार किया गया हेयर ऑयल एक असरदार देसी नुस्खा है।

क्यों फायदेमंद है नारियल तेल और गुड़हल का मेल?

नारियल तेल में फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों की जड़ों में गहराई तक जाकर पोषण देते हैं। इसे लगाने से स्कैल्प हाइड्रेट रहता है और डैंड्रफ को भी कम करता है। गुड़हल में मौजूद फ्लावेनॉइड्स, विटामिन C, एमिनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को झड़ने से रोकते हैं और बालों की ग्रोथ को प्रमोट करते हैं।

गुड़हल और नारियल तेल से हेयर ऑयल कैसे बनाएं?

सामग्री

10–12 ताजे गुड़हल के फूल

कुछ गुड़हल की हरी पत्तियां

1 कटोरी (लगभग 200 ml) शुद्ध नारियल तेल

हेयर ऑयल बनाने की विधि

गुड़हल के फूलों और पत्तियों को अच्छे से पानी से धो लें। एक लोहे की या स्टील की कढ़ाही में नारियल तेल गरम करें। जब तेल हल्का गरम हो जाए, तो उसमें फूल और पत्तियां डालें। धीमी आंच पर इस मिश्रण को 10–15 मिनट तक पकाएं, जब तक तेल का रंग हल्का लाल या गुलाबी न हो जाए। आंच बंद करें और तेल को पूरी तरह ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे छान लें और किसी कांच की बोतल में स्टोर करें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सप्ताह में 2–3 बार इस तेल से बालों की अच्छी तरह से मालिश करें।
  • तेल लगाने के बाद 1–2 घंटे तक छोड़ दें या रातभर लगाकर रखें।
  • इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।


(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/ डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story