Tourist Places: गोवा या शिमला कहां जाएं नहीं समझ आ रहा? इन बातों को जानकर तय करना होगा आसान

where to visit goa or shimla
X

गोवा और शिमला दोनों ही पर्यटकों की पसंदीदा जगहें हैं।

Tourist Places: गोवा और शिमला दो ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां लाखों लोग हर साल घूमने जाते हैं। आप इन्हें लेकर चुनाव करने में असमंजस में हैं तो कुछ बातें इसमें आपकी मदद कर सकती हैं।

Tourist Places: छुट्टियों की प्लानिंग हो और घूमने की बात आए तो अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि समुद्र किनारे का मज़ा लें या पहाड़ों की ठंडी वादियों का। भारत में गोवा और शिमला ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जो हर ट्रैवलर की लिस्ट में टॉप पर रहते हैं। एक तरफ गोवा अपने बीच, पार्टी नाइट्स और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है, तो दूसरी तरफ शिमला अपनी बर्फीली वादियों, शांत नजारों और हनीमून डेस्टिनेशन के लिए फेमस है।

अगर आप भी सोच रहे हैं कि गोवा जाएं या शिमला, तो यह चुनाव आपकी पसंद और बजट पर निर्भर करता है। दोनों जगहों का माहौल, मौसम और एक्टिविटीज़ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में अगर आपको पार्टी और बीच वाइब पसंद है तो गोवा परफेक्ट है, लेकिन अगर आप शांति, हिल स्टेशन और ठंडी हवा का मज़ा लेना चाहते हैं तो शिमला बेस्ट रहेगा।

गोवा और शिमला में किसे चुनें?

गोवा - बीच और पार्टी का हब

गोवा की खासियत उसके खूबसूरत बीच हैं। यहां आप नॉर्थ गोवा में पार्टी और नाइटलाइफ़ का मज़ा ले सकते हैं, वहीं साउथ गोवा आपको शांति और सुकून देगा। गोवा में वॉटर स्पोर्ट्स जैसे पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग और जेट स्कीइंग का आनंद लिया जा सकता है। खाने के शौकीनों के लिए यहां सी-फूड और कॉन्टिनेंटल डिशेज़ का बड़ा कलेक्शन है।

शिमला - पहाड़ों की रानी

शिमला हिमाचल प्रदेश का सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन है। यहां की ठंडी वादियां, बर्फ से ढकी चोटियां और मॉल रोड हर किसी का भी दिल जीत लेती हैं। गर्मियों में यहां का मौसम बेहद सुहाना होता है, जबकि सर्दियों में बर्फबारी का नज़ारा देखने लायक होता है। कपल्स और फैमिली ट्रिप के लिए शिमला बेहतरीन विकल्प है।

बजट और पहुंच

गोवा और शिमला दोनों ही किफायती डेस्टिनेशन हैं, लेकिन गोवा की फ्लाइट टिकट ऑफ-सीजन में सस्ती मिल जाती है। वहीं शिमला तक ट्रेन और बस के जरिए पहुंचना आसान है। होटल और रहने की लागत दोनों जगहों पर आपकी पसंद और सीज़न पर निर्भर करती है।

कौन-सा डेस्टिनेशन चुनें?

अगर आप बीच, नाइटलाइफ़ और एडवेंचर एक्टिविटीज़ पसंद करते हैं तो गोवा चुनें। लेकिन अगर आप नेचर लवर हैं और ठंडी वादियों का मज़ा लेना चाहते हैं तो शिमला आपके लिए बेस्ट रहेगा। दोनों ही जगहें अलग-अलग तरह का एक्सपीरियंस देती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.Com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story