Home Remedy: बिना मेकअप पाएं ग्लोइंग स्किन, दाग-धब्बे भी होंगे साफ

हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा बिना मेकअप के भी चमकती रहे। लेकिनसंतुलित दिनचर्या के कारण चेहरे की नैचुरल चमक कहीं खो जाती है। ऐसे में लोग महंगे स्किन प्रोडक्ट्स और मेकअप का सहारा लेने लगते हैं, जो त्वचा को अस्थायी निखार तो देते हैं, लेकिन अंदरूनी पोषण नहीं। यदि आप बिना मेकअप के भी नेचुरल ग्लो चाहती हैं और चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो किचन में रखी ये एक चीज इस्तेमाल करें।
कच्चे दूध में छुपा है सौंदर्य का राज
कच्चा दूध सिर्फ एक पौष्टिक पेय ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन नैचुरल क्लींजर, मॉइश्चराइज़र और टोनर भी है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन A, D, B6, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को निखारने में गहराई से काम करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
क्लिंजिंग के लिए कच्चा दूध
रुई को कच्चे दूध में भिगोकर हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर जमा गंदगी, धूल और ऑयल हटेगा और त्वचा सांस ले पाएगी।
ग्लोइंग स्किन के लिए मास्क
कच्चे दूध में बेसन और चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरा चमकने लगेगा और दाग-धब्बों की रंगत भी हल्की हो जाएगी।
डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए
कच्चे दूध में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर रोज रात को सोने से पहले प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। ये मिश्रण धीरे-धीरे काले धब्बों को हल्का करने में मदद करेगा।
कच्चा दूध क्यों है खास?
- लैक्टिक एसिड: यह डेड स्किन हटाकर नई कोशिकाओं को बढ़ावा देता है।
- एंटी-बैक्टीरियल गुण: पिंपल्स और एक्ने को कम करता है।
- हाइड्रेशन: त्वचा की नमी बरकरार रखता है, जिससे स्किन ड्राय नहीं होती।
- सेंसिटिव स्किन के लिए भी उपयुक्त: ये एक नैचुरल उपाय है और केमिकल फ्री भी।
बिना मेकअप चमकती त्वचा पाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस जरूरत है थोड़ी जानकारी और नियमित देखभाल की। किचन में मौजूद कच्चा दूध न केवल आपकी स्किन को चमकदार बनाता है, बल्कि दाग-धब्बों को भी धीरे-धीरे साफ करता है। तो अगली बार जब स्किन के लिए कुछ नैचुरल और असरदार ट्रिक चाहिए हो, तो कच्चे दूध को जरूर आजमाएं।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह के बिना कुछ भी न लगाएं।
